इस कंपनी को Railway से मिला ₹396.25 का ऑर्डर, सालभर में दिया 155% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से 396.25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
(Image- Power Mech Website)
(Image- Power Mech Website)
Power Mech Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से 396.25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है. एक साल में शेयरधारकों को 155 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Power Mech Order Detail
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी Power Mech को South East Central Railway से 396.25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दाधापारा-सेलाहादागोरी और निपानिया-भाटापारा-हथबंध स्टेशनों के बीच ईपीसी आधार पर इलेक्ट्रिफाइड चौथी रेलवे बीजी लाइन बनाना है. इसकी लागत 396.25 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद PSU Bank ने किया Stock Split का ऐलान, 1 शेयर के बदले मिलेंगे 5 शेयर, सालभर में 110% का रिटर्न
Power Mech Q3 Results
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Ltd) का कंसोलिडेटे नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 50.6 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय 912 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,114.9 करोड़ रुपये हो गई.
बता दें कि हैदराबाद स्थित पावर मेक प्रोजेक्ट्स पावर और इंफ्राक्स्ट्रक्चर सेक्टर में कई प्रकार की सर्विसेज देने वाली अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले 2 सोलर प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर, शेयर में आया तेज उछाल, सालभर में दिया 307% रिटर्न
Power Mech Projects Share Price
मल्टीबैगर पावर मैक प्रोजेक्ट्स के शेयर ने शेयरधारकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. एक साल में शेयर का रिटर्न 155 फीसदी है. जबकि यह 1 महीने 6 फीसदी, 3 महीने में 30 फीसदी और 6 महीने में 32 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक (Power Mech Projects Share Price) का 52 वीक हाई 5,544 और लो 2,006.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,232.96 करोड़ रुपये है. 26 फरवरी को स्टॉक 5208.05 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- IPO: फिश मील बनाने वाली कंपनी लाई कमाई का मौका, 29 फरवरी को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड ₹26-28 फिक्स
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:13 PM IST