Philips Layoffs: 6000 लोगों की छंटनी करेगी फिलिप्स, 3 महीने पहले 4 हजार कर्मचारियों को किया था बाहर
Philips Layoffs: फिलिप्स ने सोमवार को कहा कि कंपनी अपनी वर्ल्ड वाइड टोटल वर्कफोर्स में से 6000 एम्प्लॉइज की छंटनी करने के प्लान बना रही है. नुकसान के कारण कंपनी ने यह फैसला किया है.
Philips Layoffs: 6000 लोगों की छंटनी करेगी फिलिप्स, 3 महीने पहले 4 हजार कर्मचारियों को किया था बाहर
Philips Layoffs: 6000 लोगों की छंटनी करेगी फिलिप्स, 3 महीने पहले 4 हजार कर्मचारियों को किया था बाहर
Philips Layoffs: ग्लोबल टेक कंपनी फिलिप्स (Philips) ने भी सोमवार को छंटनी की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार वह अपने ग्लोबल मैनपावर में से 6000 लोगों की छंटनी करेगी. फिलिप्स के सीईओ रॉय जैकब्स (Roy Jakobs) ने एक बयान जारी कर 2025 तक कर्मचारियों की संख्या में और कमी करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी के बयान में कहा गया कि स्लीप डिवाइस रीकॉल गहराने के कारण हुए ताजा नुकसान के बाद वह दुनिया भर में 6,000 और नौकरियों में कटौती करेगी.
रॉय जैकब्स का बयान
मुख्य कार्यकारी रॉय जैकब्स ने कहा कि साल 2025 तक हमारे कर्मचारियों की संख्या में और कमी आएगी. जैकब्स ने एक बयान में कहा, "2022 फिलिप्स और हमारे हितधारकों के लिए एक बहुत ही कठिन वर्ष रहा है और हम अपने निष्पादन को बेहतर बनाने और तत्काल प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं." इससे पहले भी 3 महीने पहले 4,000 लोगों की छंटनी हुई थी.
साल 2022 में 1.6 बिलियन यूरो का हुआ नेट लॉस
एम्स्टर्डम स्थित फर्म ने 2022 की चौथी तिमाही के लिए 105 मिलियन यूरो (114 मिलियन डॉलर) का शुद्ध घाटा और पिछले साल के लिए 1.6 बिलियन यूरो का शुद्ध घाटा दिखाया, जो बड़े पैमाने पर रिकॉल के कारण हुआ. फिलिप्स ने 2021 में स्लीप एपनिया से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए अपने उपकरणों को वैश्विक रूप से वापस बुलाने की घोषणा की थी. जैकब्स ने कहा कि फिलिप्स को प्रदर्शन में सुधार करने और उत्पादकता में सुधार के लिए हमारे काम करने के तरीके को सरल बनाने की आवश्यकता है. इसमें 2025 तक वैश्विक स्तर पर लगभग 6,000 कर्मचारियों की संख्या में कटौती की जाएगी.
इन कंपनियों ने भी किये layoffs
इससे पहले कई बड़ी कंपनियों ने छंटनी की है. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाले जाने का ऐलान किया है. इसके अलावा, Amazon ने 18000 कर्मचारियों को, Meta ने 11,000 कर्मचारियों को, Microsoft ने 10,000 कर्मचारियों को काम से निकालने की घोषणा की है.
गूगल ने बड़े पैमाने पर की छंटनी की घोषणा
गूगल बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. Google के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने एक ट्वीट में बताया कि कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है. जिसमें 12,000 लोगों को हटाने की बात की जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हटाए गए कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधाएं
- सुंदर पिचाई ने अमेरिका में कार्यरत कर्मचारियों से कहा है कि हम, पूरी नोटिफिकेशन अवधि (न्यूनतम 60 दिन) के दौरान कर्मचारियों को पे करेंगे.
- हम सेवरेंस पैकेज का ऑफर दे रहे हैं जो कि 16 सप्ताह की सैलरी से शुरू होगा. इसके अलावा गूगल में सेवा के प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए दो सप्ताह की सैलरी शामिल होगी.
- कम से कम 16 सप्ताह के GSU वेस्टिंग में तेजी लाई जाएगी.
- हटाए गए लोगों को 2022 के बोनस और बाकी छुट्टियों के बदले सैलरी दी जाएगी.
- प्रभावित लोगों को छह महीने तक स्वास्थ्य सुविधा सेवाएं, प्लेसमेंट में मदद और प्रभावितों को इमिग्रेशन में सहायता मुहैया कराई जाएगी.
- अमेरिका के बाहर के कर्मचारियों को स्थानीय नीतियों के अनुसार मदद दी जाएगी.
04:50 PM IST