Signify लेकर आया ऐसी लाइट, जादू को भी नहीं ढूंढनी पड़ेगी 'धूप', बंद कमरे में बैठे-बैठे मिलेगा आसमान और धूप का मजा
Philips India: कंपनी ने Nature Connect लाइट को कमर्शियल्स और अस्पताल के लिए खास लॉन्च किया है. फिलहाल इसे इन्हीं लोकेशंस पर इंस्टॉल कर सकते हैं. जानिए क्या है खास.
Philips India: Philips की पार्टनर कंपनी Signify ने Nature Connect लाइट लॉन्च कर दी है. इस लाइट में 3 मोड मिलते हैं. बंद कमरे में भी बैठे होंगे तो धूप का एहसास होगा, वहीं बारिश जैसा मौसम भी फील होगा. कंपनी ने Nature Connect लाइट को कमर्शियल्स और अस्पताल के लिए खास लॉन्च किया है. फिलहाल इसे इन्हीं लोकेशंस पर इंस्टॉल कर सकते हैं. Nature Connect से circadian rhythm, mood, focus, और sleep quality भी बेहतर होती है.
कमरे में बैठे-बैठे मिलेगा आसमान और धूप का मजा
बता दें, 90% लोग बाहर से ज्यादा अंदर अपना समय बिताते हैं. घर, ऑफिस, फेक्ट्री, अस्पताल के काम सभी इंडोर ही होते हैं. Nature Connect चाहता है कि आप इटीरियर स्पेस में ही Day, Sky लाइट का अनुभव ले सकें. नेचर कनेक्ट ने आगे बताया कि उनका इस टेक्नोलॉजी का लाने का मक्सद कस्टमर्स को इंडोर में ही Engergize, Relax, Day Rhythm का एक्सपीरियंस कराना है.
कैसा है डिजाइन?
Nature Connect सूरज की रोशनी की प्राकृतिक रिदम की नकल करता है. ये बेहतर मूड, बेहतर फोकस और बेहतर नींद की गुणवक्ता को बढ़ावा देता है. बता दें, Nature Connect लाइटिंग को ग्रीन बिल्डिंग की जरूरतों और मानकों के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Signify, Greater India के CEO और MD सुमित जोशी ने कहा कि Nature Connect की मदद से इंडोर में ही Natural Light मिल सकती है. इसे तीन मोड में आप ऑपरेट कर सकते हैं. Energize, Relax, Day Rhythm. कैसे काम करते हैं आइए जानते हैं.
किन मोड्स पर कर सकते हैं सेट?
Energize: इस मोड को सेट करने पर आपको डे वाली फील आएगी. यानी बाहर दिन हो रहा है ऐसा फील होगा.
Relax: जब भी अगर आपको नॉर्मल लाइट चाहिए हो, जिससे की आपको Relax मिल जाए. इसे उस मोड में सेट कर सकते हैं.
Day Rhythm: डे रिदम आपको पूरी सन की मूमेंट वाली फील देगा. यानी जैसे जैसे सूरज की मूवमेंट होगी, ठीक ये भी उसी वे में आपको लाइट देगा.
कितने साइज में है अवलेबल?
Nature Connect लाइट 3 साइज में अवलेबल है. 4'4, 6'6, 10'6. इसे और भी साइज में कंपनी उतारने की प्लानिंग कर रही है.
कितनी है कीमत?
लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने इसकी कीमत का खुसाला नहीं किया है. लेकिन लीक्स से पता चला की इसकी कीमत 3 से 4 लाख के बीच हो सकती है.
06:35 PM IST