Vi पर वीकेंड में आया अपडेट, 4जी और 5जी नेटवर्क मजबूत करने में मदद करेगी नोकिया, शेयर पर रखें नजर
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने नोकिया के साथ करार किया है. शनिवार को नोकिया ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच तीन साल का करार हुआ है.
भारत में 4जी और 5जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने नोकिया के साथ करार किया है. शनिवार को नोकिया ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच तीन साल का करार हुआ है. नोकिया और वोडाफोन आइडिया मिलकर देश के प्रमुख शहरों में 5जी नेटवर्क की शुरुआत करेंगी जिससे वीआईएल के ग्राहकों को प्रीमियम कनेक्टिविटी भी मिलेगी. कंपनी ने कहा है कि प्रमुख शहरों में 5जी लॉन्च करने के साथ ही आबादी के आधार पर 4जी की कवरेज 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब करना है.
मल्टीबैंड रेडियो, बेसबैंड उपकरणों के साथ 4G नेटवर्क होगा अपडेट
वीआईएल के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा, 5जी की हाई स्पीड कनेक्टिविटी नागरिकों और उद्यमों दोनों के लिए सहायक होगी. हम अपने सहयोगियों के साथ 5जी की हाई स्पीड कनेक्टिविटी के लिए मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. नोकिया ने कहा कि वह मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड उपकरणों के साथ वीआईएल के मौजूदा 4जी नेटवर्क को अपडेट भी करेगा, जो 5जी को भी सपोर्ट कर सकेगा. कंपनी ने इससे पहले तीन साल में 6.6 अरब डॉलर या 55,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की घोषणा की थी.
3.6 अरब डॉलर का किया है करार, 6.6 अरब डॉलर के पूंजीगत व्यय की घोषणा
वोडाफोन आइडिया ने नोकिया, एरिक्शन और सैमसंग के साथ तीन साल की अवधि में नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए करीब 3.6 अरब डॉलर (करीब 30,000 करोड़ रुपये) का करार किया है. कंपनी ने इससे पहले 6.6 अरब डॉलर के पूंजीगत व्यय की घोषणा की थी. कंपनी ने बयान में कहा, ‘वोडाफोन आइडिया ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ तीन साल की अवधि में नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए करीब 3.6 अरब डॉलर (करीब 30,000 करोड़ रुपये) का एक बड़ा सौदा किया है.’
तेजी के साथ बंद हुआ था कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी द्वारा बयान में कहा गया है कि इस पूंजीगत व्यय कार्यक्रम का लक्ष्य 4जी आबादी के दायरे को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब करना, प्रमुख बाजारों में 5जी सेवा शुरू करना और डेटा की वृद्धि के अनुरूप क्षमता का विस्तार करना है. इन नए दीर्घकालिक ठेकों के तहत आपूर्ति आगामी तिमाही में शुरू होगी. बयान में कहा गया है कि 1.2 अरब भारतीयों तक 4जी सेवा (कवरेज) का विस्तार कंपनी की शीर्ष प्राथमिकता है.
शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया का शेयर 2.78 फीसदी या 0.28 अंकों की तेजी के साथ 10.66 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 19.18 रुपए और 52 वीक लो 9.79 रुपए है. इस साल वोडाफोन आइडिया का शेयर 37.29 फीसदी और पिछले एक साल में शेयर 8.50 फीसदी तक टूट चुका है.
06:43 PM IST