Telecom Stock में होगी तगड़ी कमाई, 2 महीने में दिया 60% रिटर्न; जानें अगला टारगेट
5G स्पेक्ट्रम में नीलामी में Vodafone ने 3510 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. स्पेक्ट्रम खरीदारी से 4G कस्टमर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. शेयर पर इसका पॉजिटिव असर दिखा है. मोतीलाल ने पोजिशनल निवेशकों के लिए टारगेट दिया है.
Vodafone Share Price Target: 5जी स्पेक्ट्रम को लेकर जो नीलामी हुई है उसमें 11000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लगाई गई है. इस बोली में वोडाफोन आइडिया भी शामिल हुई. कंपनी ने लोअर और मीडियम बैंड में 50 MHz स्पेक्ट्रम का एक्वीजिशन किया है. यह इस कंपनी के लिए पॉजिटिव न्यूज है. इस खबर के कारण शेयर में तेजी है और यह 18 रुपए (Vodafone Idea Share Price) के पार कारोबार कर रहा है. बता दें कि वोडाफोन आइडिया 2500 MHz में बोली लगाने वाली एकमात्र कंपनी है. कंपनी ने इसके अलावा 900 MHz और 1800 MHz में भी बोली लगाई है.
Vodafone Share Price Target
मोतीलाल ने Vodafone Idea के शेयर में खरीद की सलाह दी है. पोजिशनल आधार पर 20 रुपए का टारगेट दिया है और 17 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगर यह शेयर 20 रुपए के पार पहुंचता है तो करीब 5 साल के बाद स्टॉरक इस स्तर पर पहुंच पाएगा. इससे पहले मार्च 2019 में यह शेयर 20 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा था. उसके बाद से यह लगातार इस स्तर के नीचे रहा है.
4G कस्टमर का एक्सपीरियंस बेहतर होगा
स्पेक्ट्रम नीलामी में Vodafone Idea ने 900 MHz, 1800 MHz और 2500 MHz में 50 MHz स्पेक्ट्रम का एक्वीजिशन किया है. इसके लिए 3510 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सर्किल में 900 MHz स्पेक्ट्रम का रिन्यूअल किया गया है. 7 अलग-अलग सर्किल में कंपनी ने 900 MHz स्पेक्ट्रम होल्डिंग को भी बढ़ाया है. इससे 4G कस्टमर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. ये तमाम फैक्टर्स कंपनी के कंविक्शन को दिखाता है.
Vodafone Share Price History
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
18000 करोड़ के मेगा FPO के बाद वोडाफोन आइडिया को लेकर स्टेक होल्डर्स का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है. 25 अप्रैल 2024 को इसकी लिस्टिंग हुई थी, जिसके लिए इश्यू प्राइस 11 रुपए फिक्स किया गया था. वहां से यह शेयर केवल 2 महीने में 60% उछल चुका है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 10 फीसदी, दो हफ्ते में 13 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, तीन महीने में 36 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:24 PM IST