Mutual Fund की दिग्गज कंपनी देगी ₹11 डिविडेंड का तोहफा, Q4 रिजल्ट के बाद ऑल टाइम हाई पर शेयर
Nippon Life Q4 Results: दमदार रिजल्ट के बाद Nippon Life India का शेयर करी 11 फीसदी की तेजी के साथ न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. निवेशोकों के लिए 11 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
Nippon Life Q4 Results: म्यूचुअल फंड कंपनी निप्पॉन लाइफ इंडिया असेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने Q4 में जोरदार प्रदर्शन किया है. कंपनी के मुनाफे में 73 फीसदी और रेवेन्यू में करीब 35 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. निवेशकों के लिए 11 रुपए के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया गया है. अच्छे रिजल्ट के बाद शेयर रॉकेट हो गया और 10 फीसदी के उछाल के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. यह शेयर इंट्राडे में 623 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और खबर लिखे जाने के वक्त 590 रुपए (Nippon Life Share Price) पर कारोबार कर रहा था.
Nippon Life Q4 Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में निप्पॉन लाइफ इंडिया ने ऑल टाइम हाई ऑपरेटिंग प्रॉफिट और नेट प्रॉफिट दर्ज किया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 41% और तिमाही आधार पर 12% उछाल के साथ 282 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 73% और 21% उछाल के साथ 343 करोड़ रुपए रहा. QAAUM यानी तिमाही आधार पर ऐवरेज असेट अंडर मैनेजमेंट 7.97% रहा. सालाना और तिमाही आधार पर 73/30 bps का ग्रोथ दर्ज किया गया है.
मार्केट शेयर 37% पर जा पहुंचा
Nippon Life India के मार्केट शेयर में अच्छा उछाल आया है और यह सभी सेगमेंट में ग्रोथ दर्ज किया गया है. सिस्टमैटिक इन्फ्लो 70000 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा और सालाना/तिमाही ग्रोथ 118% और 18% रहा. यूनिक इन्वेस्टर्स 16.5 मिलियन हैं और मार्केट शेयर 37% है.
Nippon Life Dividend Details
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Nippon Life India ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 110 फीसदी यानी प्रति शेयर 11 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. 28 जून को रिकॉर्ड डेट (Nippon Life Dividend Record Date) फिक्स किया गया है. AGM की बैठक में इस प्रस्ताव प मुहर लगने के बाद 16 जुलाई तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा. FY24 में कंपनी ने कुल 16.5 रुपए का डिविडेंड दिया है. डिविडेंड पेआउट रेशियो 99% रहा. मतलब, कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट का 99 फीसदी डिविडेंड के रूप में शेयर होल्डर्स में बांट दिया है.
03:08 PM IST