Navratna PSU के नए प्रोजेक्ट की नींव PM मोदी ने रखी, 1 साल में 250% उछला; 7 दिनों से लगातार तेजी
Navratna PSU Stock: माइनिंग एंड पावर जेनरेशन की नवरत्न कंपनी NLC India के नए थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला पीएम मोदी ने रखी. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसमें पिछले 7 दिनों से लगातार तेजी है.
Navratna PSU Stock: मिनिस्ट्री ऑफ कोल के अंतर्गत आने वाली नवरत्न कंपनी NLC India की तालाबीरा बिजली परियोजना के पहले चरण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी. यह 3x800 MW (2400 MW) का थर्मल पावर प्रोजेक्ट है जो ओडिशा के संबलपुर में स्थित है. एनएलसी इंडिया कोल माइनिंग एंड पावर जेनरेशन बिजनेस में है. यह शेयर 265 रुपए (NLC India Share Price) के स्तर पर बंद हुआ और 7 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है. एक साल में इसने 250% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
कुल 3200 MW की होगी क्षमता
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह थर्मल पावर प्रोजेक्ट सुनिश्चित करेगी कि ओडिशा को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति भी मिले और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलें. कोयला आधारित इस प्रोजेक्ट पर 27000 करोड़ रुपए का निवेश होने का अनुमान है. इस प्रोजेक्ट के शुरुआती चरण की क्षमता 2400 मेगावाट होगी. दूसरे चरण में 8000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के साथ अतिरिक्त 800 मेगावाट क्षमता जोड़ी जाएगी.
Hon'ble Prime Minister of India, Shri Narendra Modi ji laid the Foundation Stone for the NLC Talabira Thermal Power Project (3x800 MW Ultra Super Critical pit-head TPP) virtually from Sambalpur and at the same time Bhoomi Poojan was done at Hirma (at the actual site).#NLCIL pic.twitter.com/CKqfvXnEgX
— NLC India Limited (Official) (@nlcindialimited) February 3, 2024
सबसे सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करवाएगी
इस थर्मल पावर प्रोजेक्ट के कई सारे फायदे हैं. यह इको फ्रेंडली है. पिट-हेड होने के कारण लॉजिस्टिक कॉस्ट घटेगा. दो चरणों में कुल 3200 MW बिजली का उत्पादन किया जाएगा. NLC India Limited को सरकार ने तालाबीरा कोल माइन्स को सौंप दिया है जिसकी क्षमता 553 मिलियन टन है. ऑपरेशलनल होने के बाद यह बिजली का प्रोडक्शन 3.65 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से होगा. यह किसी भी थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए सबसे सस्ती बिजली होगी.
NLC India Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को बाजार खुलने पर NLC India के शेयर पर नजर रख सकते हैं. यह शेयर इस हफ्ते 265 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में 87 फीसदी, छह महीने में 130 फीसदी और एक साल में 250 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 410 फीसदी है. पिछले 7 कारोबारी सत्र से लगातार इस स्टॉक में तेजी है और यह 224 रुपए के स्तर पर 265 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. यह तेजी 18 फीसदी की है.
12:28 PM IST