Navratna PSU ने जारी किए कमजोर तिमाही नतीजे, 9.5 फीसदी गिरा मुनाफा, 3 साल में दिया 275% रिटर्न
NLC Q2 Results: सरकारी नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया ने FY25 में सितंबर तिमाही में 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ 982.41 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है.
NLC Q2 Results: सरकारी नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के पहले तिमाही नतीजे पेश किए हैं. FY25 में सितंबर तिमाही के लिए कंपनी ने 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ 982.41 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि NLC India को पिछले साल की समान तिमाही में 1085.93 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ था.
NLC Q2 Results: रेवेन्यू बढ़ा
जुलाई-सितंबर में कंपनी का ऑपरेशन फ्रॉम रेवेन्यू बढ़कर 3,657.27 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 2,977.53 करोड़ रुपये था.
एनएलसी इंडिया (NLC India) कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली एक नवरत्न कंपनी है. इसका मुख्य बिजनेस माइनिंग और बिजली उत्पादन है.
NLC Share Price: 3 साल में दिया 275 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 239.45 रुपये पर बंद हुआ. 3 साल में इसने निवेशकों को 275 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 1 साल में इसने 95 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 311.80 और 52 वीक लो 116.80 रुपये है.
05:07 PM IST