नवरत्न PSU ने जारी किया रिजल्ट, Q1 मुनाफा 76% बढ़कर ₹588 करोड़, फाइनल डिविडेंड का ऐलान
Navratna PSU: FY25 की अप्रैल-जून तिमाही में नवरत्न पीएसयू का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 76 फीसदी बढ़ा है. जून तिमाही में कंपनी की आय 10.63 फीसदी बढ़ी है.
Navratna PSU: सार्वजनिक क्षेत्र की नाल्को (NALCO) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. FY25 की अप्रैल-जून तिमाही में नवरत्न पीएसयू का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 76 फीसदी बढ़ा है. जून तिमाही में कंपनी की आय 10.63 फीसदी बढ़ी है. रिजल्ट के साथ-साथ सरकारी कंपनी ने FY24 के लिए फाइनल डिविडेंड (Finala Dividend) का ऐलान किया है. सोमवार (12 अगस्त) को Navratna PSU Stock 1.69 फीसदी गिरकर 174.20 के स्तर पर बंद हुआ.
NALCO Q1 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की पहली तिमाही में नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिस 76.3% बढ़कर 588.42 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 333.76 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसकी कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 3,226.88 करोड़ रुपये से घटकर 2,916.62 करोड़ रुपये रह गई.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 6 Railway Stocks, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट
NALCO Dividend Details
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
नतीजे के साथ नाल्को (NALCO) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है. बोर्ड ने 2023-24 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है. बता दें कि सरकार के पास नाल्को में 51.28 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU को मिले ₹720 करोड़ के 2 ऑर्डर, सालभर में मिला 275% रिटर्न
04:23 PM IST