Navratna PSU Stock पर रखें नजर, Delhi Metro से मिला है बड़ा आर्डर; 2023 में 100% दिया रिटर्न
Multibagger PSU bags Big Order: नवरत्न सरकारी कंपनी का स्टॉक साल 2023 में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला.
Navratna PSU Stock
Navratna PSU Stock
Multibagger Navratna PSU bags Big Order: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नवरत्न सरकारी कंपनी (Navratna PSU) NBCC को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation Ltd) से बड़ा ऑर्डर मिला है. NBCC ने शुक्रवार (29 दिसंबर) को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे दिल्ली मेट्रो से 88.90 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. NBCC का स्टॉक साल 2023 में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला. शुक्रवार को PSU शेयर में मजबूत शुरुआत के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली. जिसके चलते स्टॉक ऊपरी स्तरों से फिसल गया.
NBCC ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी को दिल्ली मेट्रो से भुवनेश्वर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रस्तावित स्टाफ क्वार्टर रेजिडेंशियल बिल्डिंग के एग्जीक्यूशन के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट का ऑर्डर मिला है. कंपनी यह प्रोजेक्ट कितने समय में पूरा करेगी, अभी इसकी समय सीमा तय नहीं हुई है. इस कॉन्ट्रैक्ट का साइज 88.9 करोड़ रुपये है.
NBCC: 2023 में डबल हुआ निवेश
दिल्ली मेट्रो से बड़ा ऑर्डर मिलने का असर NBCC के शेयर में देखने को मिल सकता है. शुक्रवार को शुरुआती तेजी के बाद मुनाफावसूली के दबाव में शेयर 1 फीसदी से ज्यादा फिसल गया. 28 दिसंबर 2023 को शेयर 82.85 के भाव पर बंद हुआ था. NBCC ने इस साल निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है. यह स्टॉक 2023 में पैसा डबल कर चुका है. निवेशकों को इस दौरान 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला. वहीं, 6 महीने का रिटर्न भी 100 फीसदी से ज्यादा रहा है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:45 PM IST