मल्टीबैगर Power Stock में लगा अपर सर्किट, ₹990.60 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में 645% का दमदार रिटर्न
Multibagger Power Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के शेयर में आज (20 फरवरी) 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया.
Multibagger Power Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के शेयर में आज (20 फरवरी) 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. BSE पर स्टॉक 4650.15 के स्तर पर पहुंच गया. शेयरों में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Waaree Renewable Technologies को 980 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट (Solar Project) के लिए 990.60 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. बता दें कि मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Multibagger Power Stock) ने सालभर में 645 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Waaree Renewable Technologies Order Details
Waaree Renewable Technologies ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि नया ठेका भारत की अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक से मिला है. वारी आरटीएल को टर्नकी आधार पर 980 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) काम को पूरा करने का ठेका मिला है. प्रोजेक्ट को 12 महीने के भीतर पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- इस PSU Power Stock से जुड़ी बड़ी जानकारी, ₹656 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया ऐलान, साल भर में मिला 70% से ज्यादा रिटर्न
Waaree Renewable Technologies Q3 Results
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Waaree Renewable Technologies का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 158% बढ़कर 64.46 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 24.98 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर तिमाही में पावर कंपनी का रेवेन्टू 338.78 फीसदी उछलकर ₹324.19 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में ₹73.88 करोड़ था. Q3 FY24 में EBITDA 145.30 फीसदी बढ़कर ₹87.81 करोड़ रुपये रहा.
Waaree Renewable Technologies Share Price
मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Waaree Renewable Technologies) का 52 वीक हाई 5,145.25 और लो 569 है. कंपनी का मार्केट कैप 9,686.19 करोड़ रुपये है. स्टॉक 1 हफ्ते में 17 फीसदी, 1 महीने में 63 फीसदी और 3 महीने में 233 फीसदी बढ़ा है. 6 महीने में स्टॉक कार रिटर्न 253 फीसदी और 1 साल में 645 फीसदी रहा. तीन साल में इसने 13,719 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
02:44 PM IST