डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी को मिला 2 बड़ा ऑर्डर, एक साल में शेयर ने दिया 327% का रिटर्न
Defence Stocks: स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को आज (2 मार्च 2024) को 2 बड़ा ऑर्डर मिला है. 2 साल में स्टॉक ने 862% का बंपर रिटर्न दिया है.
Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी Avantel Ltd को तीन बड़ा ऑर्डर मिला है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को आज (2 मार्च 2024) को 2 बड़ा ऑर्डर मिला है. ये दो ऑर्डर- Material Organisation और Larsen & Toubro Limited से मिले हैं. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में स्टॉक ने 327 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Avantel Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Avantel को शनिवार (2 मार्च 2024) को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. विशाखापत्तनम के Material Organisation से 4.24 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. जबकि Larsen & Toubro Limited से 7.20 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. एक दिन में कंपनी को कुल 11.44 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. वहीं, 29 फरवरी 2024 को डिफेंस कंपनी Avantel को मिनीरत्न पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) से 5.48 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था.
ये भी पढ़ें- Railway से इस कंपनी को दो दिन में मिले 2 बड़े ऑर्डर, 1 साल में 25% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
क्या करती है Avantel?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Avantel डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी है. ये कंपनी वायरलैस और सैटेलाइट कंपनी के प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके अलावा डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार सिस्टम जैसे काम में कंपनी का एक्सपोजर है. कंपनी डिफेंस के लिए सॉफ्टवेयर के साथ-साथ कॉम्युनिकेशंस डिवाइस बनाती है. रडार सिस्टम, नेटवर्क मैनेजमेंट और डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग सॉल्युशंस का काम भी कंपनी करती है. कंपनी का क्लाइंट डील काफी अच्छा है. कंपनी के क्लाइंट्स में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय रेलवे, एयरपोर्ट्स, ISRO और DRDO जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Avantel Share Price Performance
डिफेंस सेक्टर की Avantel ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 140 और लो 24.18 है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट किया था. कंपनी का मार्केट कैप 2,750.16 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक ने 327% का रिटर्न दिया है. जबकि 2 साल में यह 862% बढ़ा है. वहीं 3 साल में इसमें 1587% का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: ये है पैसों वाला पेड़! इसकी खेती बनाएगी मालामाल, जानिए पूरा तरीका
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:38 PM IST