Indian Railways से इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में लगा 10% का अपर सर्किट, सालभर में दिया 225% रिटर्न
Upper Circuit News: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी को भारतीय रेलवे (Indian Railways) से 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Hind Rectifiers Stock price: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स सेक्टर की हिंद रेक्टिफायर्स (Hind Rectifiers) के स्टॉक में आज (27 फरवरी 2024) 10 फीसदी अपर सर्किट लगा. स्टॉक में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी को भारतीय रेलवे (Indian Railways) से 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Hind Rectifiers Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Hind Rectifiers को भारतीय रेलवे (Indian Railways) से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2024-35 के लिए है. सोमवार को बाजार बंद होने के बाद, Hind Rectifiers रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी को भारतीय रेलवे से कई ऑर्डर मिले हैं. बता दें कि Hind Rectifiers डेवलपिंग, डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और पावर सेमीकंडक्टर्स, पावर इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स की मार्केटिंग और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में है.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को Railway से मिला ₹396.25 का ऑर्डर, सालभर में दिया 155% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
पिछले साल मार्च में, कंपनी ने महाराष्ट्र के सिन्नार में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अपना कमर्शियल उत्पादन शुरू किया. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, कंपनी ने सिन्नार संयंत्र में लगभग 12,900 वर्ग मीटर क्षेत्र का निर्माण किया है. सिन्नार में इन नई उत्पादन लाइनों का लाभ 2023-24 से मिलना शुरू हो जाएगा.
Hind Rectifiers Q3 Results
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Hind Rectifiers का नेट प्रॉफिट 1.52 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 2.4 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 136.63 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 97.23 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 97.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 136.71 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद PSU Bank ने किया Stock Split का ऐलान, 1 शेयर के बदले मिलेंगे 5 शेयर, सालभर में 110% का रिटर्न
Hind Rectifiers Share Price Performance
Hind Rectifiers एक मल्टीबैगर स्टॉक है. स्टॉक का 52 वीक हाई 714.55 और लो 185.20 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,057.32 करोड़ रुपये है. मल्टीबैगर हिंद रेक्टिफायर्स के स्टॉक (Hind Rectifiers Share Price) रिटर्न की बात करें, तो इसने एक साल में शेयरधारकों को 225 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में यह 74 फीसदी बढ़ा है. 27 फरवरी को स्टॉक 10% बढ़त के साथ 617.45 के स्तर पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:29 PM IST