मोदी कैबिनेट से गुड न्यूज, इस मल्टीबैगर Power PSU को मेगा प्रोजेक्ट के लिए मिले ₹5792 करोड़
मोदी कैबिनेट ने नेपाल स्थित एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए 5792 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की मंजूरी दी है. मिनिरत्न पावर कंपनी SJVN 669 MW के इस प्रोजेक्ट को अगले 5 सालों में पूरा करेगी.
Power PSU Stock: मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक से पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी SJVN को गुड न्यूज मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने 669 MW के लोअर अरुण हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स (LAHEP) के लिए 5792.36 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. कंपनी को इस प्रोजेक्ट को अगले 5 सालों में पूरा करना है. यह शेयर इस हफ्ते 144 रुपए पर बंद हुआ. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 55 फीसदी और एक साल में 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5792 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की मंजूरी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, SJVN ने कहा कि मोदी कैबिनेट ने LAHEP के लिए 5792 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. यह प्रोजेक्ट अरुण नदी पर स्थित है जो नेपाल के संखुवासभा जिले में पड़ता है. यह एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट है जिसके चार यूनिट होंगे और सभी यूनिट की क्षमता 167.25 MW होगी. यह प्रोजेक्ट 900 MW के Arun-3 हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के नीचे डेवलप की जाएगी.
सालाना 2900 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होगी
लोअर अरुण हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स (LAHEP) का निर्माण पूरा होने के बाद यहां से सालाना आधार पर 2900 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. मोदी कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट के लिए टैरिफ को प्रति यूनिट 4.99 रुपए फिक्स किया है. SJVN ने कहा कि उसने इस प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल कॉम्पिटिटिव बिडिंग के जरिए हासिल किया है.
बिहार में सप्लाई होगी बिजली
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इस प्रोजेक्ट को बिल्ड-ओन-ऑपरेट एंड ट्रांसफर यानी BOOT के आधार पर डेवलप किया जाएगा. इसमें भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ पावर का भरपूर सहयोग होगा. अगले 60 महीनों में इस प्रोजेक्ट को कमीशन किया जाएगा. यहां जो पावर जेनरेट होगा उसकी सप्लाई बिहार के सीतामढ़ी में की जाएगी.
09:50 PM IST