इस मिनिरत्न PSU Stock ने जारी किया Q1 रिजल्ट, नेट प्रॉफिट 48% उछला; निवेशकों की भी मौज
मिनिरत्न PSU Stock रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्त वरष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के प्रॉफिट में 48% का बंपर उछाल आया है. निवेशकों की भी मौज है.
मिनिरत्न पीएसयू स्टॉक रेलटेल कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (RailTel Corporation Q1 Results) का ऐलान किया है. पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा और मुनाफे में 48 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. रिजल्ट से पहले यह शेयर गुरुवार को आधे फीसदी की मजबूती के साथ 168 रुपए (RailTel Corporation Share Price) पर बंद हुआ. इस कंपनी के निवेशकों की भी मौज है.
RailTel Corporation Results
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 48.3 फीसदी उछाल के साथ 38.4 करोड़ रुपए रहा. जून 2022 तिमाही में यह 25.9 करोड़ रुपए का था. रेवेन्यू 24.1 फीसदी उछाल के साथ 376.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 467.6 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 10.6 फीसदी उछाल के साथ 67 करोड़ रुपए से बढ़कर 74.1 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 17.8 फीसदी से घटकर 15.9 फीसदी रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 0.81 रुपए से बढ़कर 1.20 रुपए रहा.
RailTel Corporation का रेवेन्यू
कंपनी का रेवेन्यू मुख्य रूप से दो जगह आता है. पहला टेलीकॉम सर्विस से और दूसरा प्रोजेक्ट वर्क्स से. Q1 में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 467.61 करोड़ रुपए रहा. इसमें टेलीकॉम रेवेन्यू 291.68 करोड़ रुपए और प्रोजेक्ट वर्क्स से 175.93 करोड़ रुपए आए.
न्यूट्रल टेलीकॉम बिजनेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
न्यूट्रल टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर की यह दिग्गज कंपनी है. इसके अलावा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का जाल पूरे देश में फैला हुआ है. ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का जाल देश के सभी बड़े शहरों में फैला हुआ है. यह देश की 70 फीसदी आबादी को कवर करता है. टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह कटिंग एज टेक्नोलॉजी भी प्रोवाइड करती है.
optical Fiber network
ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क की लंबाई 61 हजार राउट किलोमीटर है. इसके अलावा कंपनी डेटा सेंटर सर्विस, लीज्ड लाइन, रेल वायर, HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क, कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेलीकॉम कंपनियों के लिए टावर की सुविधा, सिग्नलिंग की सर्विस मे भी काम करती है.
Railtel Corporation Share
यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 168 रुपए के स्तर (Railtel Corporation Share Price) पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 172 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया, लो 92 रुपए का है. अगले 1-3 महीने का टारगेट 210 रुपए तक का है. क्लोजिंग के मुकाबले यह 25% ज्यादा है. रेलवे के डिजिटलाइजेशन का फायदा कंपनी को होगा. कंपनी का ऑर्डर बुक 4500 करोड़ रुपए के करीब है. यह एक मिनिरत्न PSU है जो इंडियन रेलवे के साथ स्ट्रैटिजिक रिलेशनशिप में है.
08:52 PM IST