Meta Layoffs 2023: हजारों कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रहा मेटा, इन विभागों में हो सकती हैं छंटनी
Meta Layoffs 2023: पिछले साल नवंबर महीने में मेटा ने कहा है कि मौजूदा वर्कफोर्स हजारों कर्मचारियों को निकालने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि ग्लोबल स्लोडाउन और मंदी के डर की वजह से दिग्गज आईटी कंपनी ऑपरेटिंग लागत को कम करने पर काम कर रही है.
Meta Layoffs 2023: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर हजारों लोगों को निकालने की तैयारी कर रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने की प्लानिंग कर रहा है. पिछले साल नवंबर महीने में मेटा ने कहा है कि मौजूदा वर्कफोर्स हजारों कर्मचारियों को निकालने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि ग्लोबल स्लोडाउन और मंदी के डर की वजह से दिग्गज आईटी कंपनी ऑपरेटिंग लागत को कम करने पर काम कर रही है.
इन विभागों में हो सकती है छंटनी
बता दें कि मेटा अपने एचआर, वकीलों और वित्तीय विशेषज्ञों की मदद से कंपनी में बड़े पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की भूमिकाओं को कम करने की तैयारी कर रही है. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि 2023 का साल क्षमता का साल होने वाला है और इसके लिए जरूरी कदम को उठाया जाएगा.
लीडर्स को नीचे लेवल वाली पोस्ट दी जाएगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि मेटा अपने लीडर्स यानी कि उच्च लेवल पर बैठे कर्मचारियों की डीमोशन करेगा. यानी कि कुछ लीडर्स को लोअर लेवल रोल में काम करने के लिए कहेगा. इसके अलावा लेयर्स को कम करने का भी टारगेट रखा गया है और चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग और मेटा के इंटर्स के बीच लेवल को भी कम करना है.
ये भी पढ़ें: Zomato Everyday से सिर्फ 89 रुपये में मिलेगा स्वादिष्ट और स्वस्थ खाना, परिवार से दूर रहकर भी आएगा घर जैसा स्वाद
मैनेजर्स की छंटनी के अलावा मेटा कुछ प्रोजेक्ट्स और नौकरियों को भी हटाने की प्लानिंग कर रहा है. इसके अलावा मेटा अपना टॉप मैनेजमेंट भी दोबारा रिस्ट्रक्चर कर सकता है. हाल ही में मेटा की चीफ बिजनेस ऑफिसर Marne Levine ने ऐलान किया था कि वो 13 साल बाद मेटा कंपनी को छोड़ रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, #FaceBook की पैरेंट कंपनी #Meta हज़ारों अतिरिक्त लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है।
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2023
मेटा अपने एचआर, वकीलों और वित्तीय विशेषज्ञों की मदद से कंपनी में बड़े पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की भूमिकाओं को कम करने की तैयारी कर रही है #layoffs2023 pic.twitter.com/oyVCtF130R
पिछले साल भी हुई थी छंटनी
बता दें कि पिछले साल भी मेटा ने कई कर्मचारियों को निकाला था. पिछले साल मेटा ने करीब अपनी वर्कफोर्स में से 13 फीसदी कर्मचारी यानी कि 11000 से ज्यादा लोगों को निकाल दिया था. किसी टेक कंपनी में इस लेवल की छटाई सबसे बड़ी थी और मेटा के 18 साल के इतिहास में ये पहली बार था कि इतनी संख्या में लोगों को निकाला गया होगा.
04:03 PM IST