₹20,000 वाला ये चश्मा करेगा जासूसी, इंटरनेट, AI जैसी खूबियां से भरा पड़ा है- Ray-Ban के लिए टेंशन
Solos AirGo Vision: अगर आप एक स्मार्टग्लास खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. क्योंकि ये कोई मामूली चश्मा नहीं है. इसमें AI टेक्नोलॉजी, कैमरा सपोर्ट है. जानिए क्या है खासियत.
टेक्नोलॉजी ने काफी तेजी के साथ रफ्तार पकड़ ली है. जहां इन दिनों फोन, लैपटॉप, टैबलेट, टेलीविजन में इंसान स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन सभी प्रोडक्ट्स में AI सपोर्ट, स्मार्ट कैमरा और बेहतर ऑडियो क्वालिटी जैसी सर्विसेस मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं अब इस लिस्ट में स्मार्ट ग्लासेस भी जुड़ चुके हैं. जी हां...Meta के बाद Solos नाम की कंपनी ने AirGo Vision लॉन्च कर दिया है. इसमें खास टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है, जैसे की GPT, Gemini सर्विस और कैमरा और बेहतर साउंड क्वालिटी का सपोर्ट. आइए जानते हैं क्या है कीमत और खासियत.
बता दें, हाल ही में Solos ने भारत में अपना नया हाई-टेक चश्मा AirGo Vision लॉन्च किया है, जो AI और इंटरनेट जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है. यह चश्मा न सिर्फ स्मार्ट है, बल्कि अपने फीचर्स की वजह से Ray-Ban जैसी बड़ी कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है. आइए जानते हैं इस चश्मे की खासियत.
1. AI टेक्नोलॉजी: GPT और Gemini AI टूल्स
Solos AirGo Vision में GPT और Gemini AI टूल्स शामिल हैं, जो इसे अन्य चश्मों से अलग बनाते हैं. ये टूल्स आपके रोजमर्रा के कामों को आसान बनाते हैं. आप इसके जरिए वॉयस कमांड्स दे सकते हैं, रियल-टाइम ट्रांसलेशन कर सकते हैं और यहां तक कि इंटरनेट ब्राउज़िंग भी कर सकते हैं. यह चश्मा आपकी सभी जरूरतों का ध्यान रखता है.
2. इंटरनेट कनेक्टिविटी और सेंसर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
AirGo Vision चश्मे में इंटरनेट कनेक्टिविटी का फीचर भी है, जिससे आप बिना किसी स्मार्टफोन के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे वो ईमेल चेक करना हो, मैसेज भेजना हो या सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करना हो, यह चश्मा सब कुछ कर सकता है. इसमें कई तरह के सेंसर्स भी मिलते हैं, जैसे की टच सेंसर- आप साइड में टच करके वॉल्यूम को घटा-बढ़ा सकते हैं. इसमें रियलटाइम Solostranslate है, जो लैंग्वेज बैरियर को खत्म करता है.
3. एडवांस कैमरा और Spy फीचर्स
इस चश्मे में एडवांस कैमरा फीचर्स भी हैं, जो आपको हर पल की तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करने की सर्विस देते हैं. इसके अलावा, इसमें जासूसी के लिए भी कई फीचर्स शामिल हैं, जो इसे सुरक्षा के लिए यूजफुल बनाते हैं. आप इसे अपनी सुरक्षा के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. बैटरी लाइफ और डिज़ाइन
Solos AirGo Vision की बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है. एक बार चार्ज करने पर यह चश्मा 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है. इसका डिज़ाइन भी स्टाइलिश और आरामदायक है, जिसे पहनने पर आपको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. इसमें वर्चुअल बटन भी है, जिसे क्लिक कर आप एक सैकेंड में कनेक्ट कर सकते हैं. साथ ही इसमें USB-C चार्जिंग का सपोर्ट है. इतना ही नहीं इसमें Splash Proof है, जो IP67 रेटिंग के साथ आता है.
5. कीमत और उपलब्धता
भारत में इस चश्मे की कीमत है 20,850 रुपये. यह कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है, लेकिन इसके फीचर्स और तकनीक को देखते हुए यह पूरी तरह से वाजिब है. यह चश्मा जल्द ही कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
12:13 PM IST