Meta Layoffs: मेटा करने जा रहा है छंटनी! फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम से निकाले जाएंगे हजारों कर्मचारी- पढ़ें रिपोर्ट
Meta Layoffs: इस हफ्ते मेटा बड़े पैमाने पर अपने 4,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्लानिंग में है. मार्च में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया कि कंपनी आने वाले महीनों में 10,000 नौकरियों में कटौती करेगा.
Meta Layoffs: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) एक बार फिर बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. मेटा कथित तौर पर बुधवार को छंटनी का एक और दौर शुरू करने के लिए तैयार है. इसमें कम से कम 4,000 हाई-स्किल्ड कर्मचारियों (Meta Employees) को निकाला जा सकता है. बता दें, मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta Founder Mark Zuckerberg) ने हाल ही में कहा था कि मेटा अपने खर्च को कम करने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा मार्क जुकरबर्ग ने ये भी ऐलान किया कि कंपनी आने वाले महीनों में 10 हजार नौकरियों में कटौती करेगा.
आगे 10 हजार कर्मचारियों की छिन सकती है नौकरी
वोक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते मेटा बड़े पैमाने पर अपने 4,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्लानिंग में है. मार्च में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया कि कंपनी आने वाले महीनों में 10,000 नौकरियों में कटौती करेगा. 'द वाशिंगटन पोस्ट' ने कंपनी के एक मेमो के हवाले से बताया कि मेटा ने कहा है कि कंपनी अपनी टेक्नीकल टीम के उन कर्मचारियों को बताना शुरू कर देगी, जिन्हें निकाला जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा नई रीऑर्गेनाइज्ड टीमों और मैनेजमेंट हायरार्की की भी घोषणा करेगा.
मेटा की ये है प्लानिंग
वाशिंगटन पोस्ट ने बुधवार को ट्वीट किया, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा बुधवार को नौकरी में नई कटौती के बारे में कुछ जानकारी साझा करेगा. ये एक महीने के लंबे डाउनसाइजिंग और पुनर्गठन के प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत 10,000 कर्मचारियों की छंटनी होनी है.
5000 कर्मचारियों को करेगी हायर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्च में, जुकरबर्ग ने आने वाले महीनों में नौकरी में कटौती के कई चरणों के माध्यम से अतिरिक्त 10,000 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है. जुकरबर्ग ने कहा कि कुल मिलाकर, हम अपनी टीम के आकार को लगभग 10,000 लोगों तक को कम करने और लगभग 5,000 अतिरिक्त ओपन रोल नियुक्तियों को बंद करने की उम्मीद करते हैं, जिन्हें हमने अभी तक नियुक्त नहीं किया है. ताजा कटौती पिछले साल नवंबर में 11,000 कर्मचारियों या कंपनी के 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी के ठीक चार महीने बाद हुई.
पहले भी कर चुका है छंटनी
इससे पहले कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स को 13% कर्मचारियों की छंटनी कर चुका है. ये छंटनी नवंबर में की गई थी, जिसका असर कुल 11 हजार इंप्लॉइज पर पड़ा था. इसके बाद कंपनी ने खर्च में कटौती करने के लिए पिछली तिमाही में नई हायरिंग पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:54 PM IST