क्या आपके पास भी हैं मारुति की ये तीन गाड़ियां? हो सकती है प्रॉब्लम, कंपनी ने खुद दी जानकारी
रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि रियर ब्रेक असेंबली पिन में कुछ दिक्कत है. कुछ स्थितियों में यह टूट सकता है और इससे आवाज आ सकती है, जिससे लंबे समय में ब्रेक के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है.
त्योहारी सीजन में ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की. ऑटो सेक्टर की बिक्री रफ्तार कोरोना के बाद पहली बार मजबूत नजर आ रही. लेकिन देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की 3 मॉडल्स की गाड़ियों में कुछ दिक्कतों की आशंका होने पर कंपनी ने एक्शन लिया है, ताकी ग्राहकों को दिक्कत न हो. मारुति सुजुकी ने संभावित गड़बड़ियों को देखते हुए 3 मॉडल्स की हजारों कारों को वापस लेने को फैसला लिया है.
तीन मॉडल्स की हजारों गाड़ियां होंगी वापस
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि वह Wagon R, Celerio और Ignis मॉडल की 9,925 गाड़ियों को वापस लेगी. इन मॉडल्स में रियर ब्रेक असेंबली पिन में संभावित दिक्कतों को ठीक करने के लिए यह फैसला लिया गया है. प्रभावित गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के दौरान हुई है.
ग्राहकों को हो सकती है दिक्कत
रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि रियर ब्रेक असेंबली पिन में कुछ दिक्कत है. यह कुछ स्थितियों में यह टूट सकता है और इससे आवाज आ सकती है, जिससे लंबे समय में ब्रेक के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है. ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बाजार से इन गाड़ियों को वापस लेने का फैसला लिया. इसके लिए कंपनी के अथॉराइज्ड वर्कशॉप ग्राहकों से संपर्क करेंगी. जांच के बाद प्रभावित गाड़ियों में समस्या को ठीक किया जाएगा.
सितंबर तिमाही में दमदार नतीजे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 4 गुना बढ़ा है. यह पिछले साल की सितंबर तिमाही में 475.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,061.5 करोड़ रुपए हो गया है. स्टैंडलोन आय भी 46 फीसदी बढ़कर 29,931 करोड़ रुपए रहा. Q2 में कंपनी ने 5.17 लाख गाड़ियों की बिक्री की. यह आंकड़ा पिछले साल से 36 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को NSE पर 3 फीसदी की मजबूती के साथ 9,305 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:03 PM IST