Maruti Suzuki Q4 Results: ऑटो कंपनी के नतीजे जारी, हुआ ₹2623 करोड़ का मुनाफा; ₹90 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी
Maruti Suzuki Q4 Results: रुति सुजुकी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को मार्च तिमाही में 2623 करोड़ रुपए को नेट प्रॉफिट हुआ है. ऑटो कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड से FY23 के लिए 90 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है.
Maruti Suzuki Q4 Results: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को मार्च तिमाही में 2623 करोड़ रुपए को नेट प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1839 करोड़ रुपए था. Q4 में आय करीब 20% बढ़कर 32048 करोड़ रुपए रही. कंपनी (Maruti Suzuki Results) का कामकाजी मुनाफे में भी 38% की ग्रोथ देखने को मिली.
₹90 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी
Q4 नतीजों के साथ मारुति सुजुकी ने जबरदस्त डिविडेंड (Maruti Suzuki Final Dividend) का भी ऐलान किया है. ऑटो कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड से FY23 के लिए 90 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है. नतीजों के बाद BSE पर शेयर हल्की मजबूती के साथ 8502 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मार्जिन में तगड़ा उछाल
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक Q4 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 2426.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 3350 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में भी 130 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ है. यह सालाना आधार पर 9.1% से बढ़कर 10.4% हो गई है. कंपनी ने कहा है कि क्षमता विस्तार के लिए इंटरनल सोर्सेज का इस्तेमाल करेगी.
Maruti Suzuki Q4: मैनेजमेंट कमेंट्री
- व्हीकल उत्पादन क्षमता सालाना 10 Lk यूनिट बढ़ाने की योजना
- मानेसर, गुरुग्राम प्लांट में उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना
- घरेलू, एक्सपोर्ट मांग में बढ़ोतरी के कारण क्षमता विस्तार
- क्षमता विस्तार पर आंतरिक स्रोतों के जरिए खर्च करेगी
- SUV को बाजार में बेहतर रिस्पॉन्स
- FY23 में रिकॉर्ड सेल्स वॉल्यूम, मुनाफा रहा
- FY23 में रिकॉर्ड एक्सपोर्ट और टर्नओवर रहा
- प्रोमोशनल, एडवरटाइजमेंट पर ज्यादा खर्च से आय पर असर
09:54 PM IST