इस ऑटो कंपनी के प्रॉफिट में आया 22 फीसदी का उछाल, जानें कब मिलेगा 325% के बंपर डिविडेंड का पैसा
Mahindra and Mahindra Q4 Results: ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Q4 का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 1549 करोड़ रुपए रहा. शेयर होल्डर्स को 325 फीसदी के डिविडेंड का तोहफा दिया गया है.
Mahindra and Mahindra Q4 Results: ऑटो सेक्टर की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चौथी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने निवेशकों के लिए 325 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, Q4 में कंपनी का टोटल रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 22571.37 करोड़ रुपए रहा. टोटल इनकम 22905 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट यानी PAT 1548.97 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1268.55 करोड़ रुपए रहा था. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 22 फीसदी का उछाल आया है.
प्रॉफिट 22 फीसदी उछला
Q4 के नतीजों पर गौर करें तो नेट प्रॉफिट में 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 1549 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 31 फीसदी उछाल के साथ 22571 करोड़ रुपए रहा. EBITD 44.5 फीसदी उछाल के साथ 2797.4 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 120 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 12.4 फीसदी रहा.
16.25 रुपए का मिलेगा डिविडेंड
एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 325 फीसदी यानी प्रति शेयर 16.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 4 अगस्त को AGM की बैठक होगी जिसमें डिविडेंड के फैसले पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. 14 जुलाई को रिकॉर्ड डेट रखा गया है. डिविडेंड का भुगतान 4 अगस्त के बाद किया जाएगा.
FY2023 में कुल डिविडेंड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कंपनी की तरफ से वित्त वर्ष 2022-23 में पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में प्रति शेयर 11.55 रुपए का जारी किया गया था. इस डिविडेंड को अगर मंजूरी मिल जाती है तो यह कंपनी ने FY2023 में कुल 27.80 रुपए का डिविडेंड देगी. रिजल्ट के बाद शेयर फ्लैट 1278 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:57 PM IST