Maharatna PSU देगी 45% का शानदार डिविडेंड, जानें अकाउंट में कब आएंगे पैसे; स्टॉक से सालभर में मिला 260% रिटर्न
Maharatna PSU REC Dividend Stock: REC ने शेयर बाजार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4.5 रुपये प्रति शेयर तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. REC का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. साल भर में शेयर में करीब 260 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
Maharatna PSU REC Interim Dividend
Maharatna PSU REC Interim Dividend
Maharatna PSU REC Dividend Stock: सरकार की महारत्न कंपनी REC लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. आरईसी ने मंगलवार (19 मार्च) को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि वह शेयरधारकों को 45 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी. REC का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. साल भर में शेयर में करीब 260 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. मंगलवार को बाजार में बिकवाली का दबाव महारत्न PSU स्टॉक पर रहा और यह कारोबारी सेशन में 2.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
REC Dividend: ₹4.5 प्रति शेयर डिविडेंड
Maharatna PSU REC ने शेयर बाजार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4.5 रुपये प्रति शेयर तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 45 फीसदी का मुनाफा अंतरिम डिविडेंड से होगा. डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च 2024 है. जबकि डिविडेंड का भुगतान 17 अप्रैल 2024 या उससे पहले कर दी जाएगी.
REC Share Price History
Maharatna PSU Stock REC निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में यह स्टॉक 260 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 2 साल में शेयर ने निवेशकों को 350 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया. जबकि बीते 6 महीने में शेयर करीब 70 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक का रिटर्न सपाट रहा है. REC का 52 वीक हाई 524 और लो 113 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.12 लाख करोड़ से ज्यादा है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)
02:33 PM IST