Maharatna PSU ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 8064 करोड़ का बड़ा मुनाफा; 3 महीने में दे चुका 60% रिटर्न
Maharatna PSU: महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 8064 करोड़ रुपए रहा. इस PSU Stock ने केवल 3 महीने में 60 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Maharatna PSU Stock: महारत्न पीएसयू कंपनी इंडियन ऑयल ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q3 में इंडियन ऑयल का मुनाफा 8064 करोड़ रुपए का रहा है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 448 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था जबकि सितंबर तिमाही का प्रॉफिट 12967 करोड़ रुपए रहा था. शेयर में जोरदार तेजी है. 2 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 142 रुपए (Indian Oil Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
रिफाइनरी मार्जिन कैसा रहा?
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऐवरेज ग्रॉस रिफइनरी मार्जिन (GRM) अप्रैल-दिसंबर के बीच FY24 के नौ महीनों में 13.26 डॉलर प्रति बैरल रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 21.08 डॉलर प्रति बैरल था. तीसरी तिमाही के लिए ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन 13.5 डॉलर प्रति बैरल रहा.
Indian Oil Q3 Results
तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 38% की गिरावट आई है. यह 12967 करोड़ रुपए से घटकर 8064 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 10.6 फीसदी की तेजी आई है और यह 1.99 लाख करोड़ रुपए रहा. EBITDA में तिमाही आधार पर 27.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 15488 करोड़ रुपए रहा है. मार्जिन 400 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 11.8% से कम होकर 7.8% रहा है.
Indian Oil Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Indian Oil का रिजल्ट उम्मीद से बेहतर रहा इसलिए शेयर में तेजी है. यह शेयर 142 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 152 रुपए है और ऑल टाइम हाई 154 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 15 फीसदी, तीन महीने में 60 फीसदी और एक साल में 72 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न करीब 125 फीसदी है.
03:15 PM IST