Maharatna तेल PSU ने जारी किए बेहद कमजोर नतीजे, Q2 में 98% घटा मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
IOC Q2 Results: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
IOC Q2 Results: पब्लिक सेक्टर की महारत्न तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 98.6 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही रिफाइनरी मार्जिन और मार्केटिंग मार्जिन घटने से कंपनी के मुनाफे में बड़ी गिरावट आई है. आईओसीएल ने सोमवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान इंडियन ऑयल के शेयर तेजी के साथ बंद हुए.
IOC Q2 Results: 180.01 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट
इंडिया ऑयल कॉर्पोरेशन की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 180.01 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी को 12,967.32 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. अप्रैल-जून तिमाही के 2,643.18 करोड़ रुपये लाभ की तुलना में बड़ी गिरावट आई है. आईओसी के रिफाइनरी मार्जिन में गिरावट के साथ ही घरेलू रसोई गैस एलपीजी की लागत से कम दाम पर बिक्री से भी काफी नुकसान हुआ है.
IOC Q2 Results: खुदरा कारोबार से इनकम घटकर सिर्फ 10.03 करोड़ रुपये
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आईओसी को एलपीजी की बिक्री पर 8,870.11 करोड़ रुपये का ‘नुकसान’ हुआ. कंपनी ने कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में बदलने पर 4.08 अमेरिकी डॉलर अर्जित किए जबकि पिछले साल की समान अवधि में 13.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल का सकल रिफाइनिंग मार्जिन अर्जित किया था. आईओसी की ईंधन खुदरा कारोबार से टैक्स से पहले इनकम घटकर सिर्फ 10.03 करोड़ रुपये रह गई जो जुलाई-सितंबर 2023 में 17,7555.95 करोड़ रुपये थी.
IOC Q2 Results: BSE में तेजी, NSE पर गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में नरमी के कारण कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू बीती तिमाही में घटकर 1.95 लाख करोड़ रुपये रह गया जो पिछले साल की समान अवधि में 2.02 लाख करोड़ रुपये था. BSE पर इंडियन ऑयन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 0.51% या 0.75 अंक चढ़कर 147.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.39 फीसदी टूटकर 145.74 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 196.80 रुपए और 52 वीक लो 85.50 रुपए है. पिछले एक साल में 65.14 फीसदी रिटर्न दिया है.
05:18 PM IST