महारत्न कंपनी ONGC ने महानदी बेसिन ब्लॉक में खोज कीं दो गैस, सोमवार को शेयर में दिखेगा एक्शन, 1 साल में 52% रिटर्न
Maharatna Company: कंपनी ने ब्लॉक एमएन-डीडब्ल्यूएचपी-2018/1 में खोज की, जिसे उसने 2019 में मुक्त क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति के तहत नीलामी के तीसरे दौर में हासिल किया था.
Maharatna Company: सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने बंगाल की खाड़ी में महानदी बेसिन (Mahanadi Basin) के गहरे पानी वाले ब्लॉक में लगातार दो महत्वपूर्ण नेचुरल गैस (Natural Gas) खोज की हैं. मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने ब्लॉक MN-DWHP-2018/1 में खोज की, जिसे उसने 2019 में मुक्त क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति के तहत नीलामी के तीसरे दौर में हासिल किया था.
बता दें कि ये खोजें उस क्षेत्र में की गई हैं, जिसे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के कारण ‘नो-गो’(no-go) क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया गया था. उन्होंने बताया कि पहली खोज जिसका नाम उक्तल है, 714 मीटर पानी की गहराई में की गई. शुरुआती परीक्षण के दौरान इससे प्रतिदिन 3 लाख घनमीटर से अधिक गैस निकली. दूसरी खोज 1,110 मीटर गहरे पानी में की गई है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर पर 7 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, एक साल में दिया 588% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि ओएनजीसी ने इनकी जानकारी अपस्ट्रीम नियामक हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (DGH) को दे दी है. अब वह पूल आकार और वाणिज्यिक व्यवहार्यता का आकलन कर रही है. सूत्रों ने बताया कि सरकार द्वारा तेल और गैस की खोज और उत्पादन के लिए करीब 1 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को प्रतिबंध से मुक्त करने के बाद ओएनजीसी तेजी से खोज करने में सक्षम हुई.
‘नो-गो’ (no-go) क्षेत्र से तात्पर्य वह स्थान हैं जो या तो मिसाइल परीक्षण के रास्ते में या उपग्रह प्रक्षेपण मार्ग पर आते हैं. 2022 में 98% से अधिक ऐसे क्षेत्रों पर प्रतिबंध हटा दिए गए थे. इससे ऊर्जा कंपनियों को तेल तथा गैस खोजने के लिए जहाज और ‘ड्रिलिंग करने वाले जहाज’ भेजने की अनुमति मिल गई.
ये भी पढ़ें- घर की छत पर उगाएं जैविक फल, फूल और सब्जी, सरकार से पाएं 37500 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
भारत अपनी करीब आधी गैस जरूरत को आयात से पूरा करता है. ऐसे में नई खोज देश की ऊर्जा सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. भारत ने 2030 तक अपने ऊर्जा इस्तेमाल में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 15% करने का लक्ष्य रखा है। यह अभी 6.3% है.घरेलू उत्पादन में बढ़ोतरी से भारत इस लक्ष्य को पा सकता है.
ONGC Share Price History
ओएनजीसी (ONGC Share Price) शेयर के रिटर्न की बात करें, तो इसने 1 महीने में 11.4 फीसदी, 6 महीने में 35 फीसदी और 1 साल में 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.81 लाख करोड़ रुपये है. शेयर का ऑलटाइम हाई 224.75 रुपये और ऑलटाइम लो 140.10 रुपये है. 12 जनवरी 2024 को शेयर 224 रुपये के स्तर पर रहा.
ये भी पढ़ें- ₹6 शेयर वाले फर्म ने स्मार्ट मीटर के मैन्युफैक्चरिंग के लिए बनाया JV, 6 महीने में दिया 111% रिटर्न
05:03 PM IST