सूटकेस बनाने वाली कंपनी में प्राइवेट इक्विटी फंड ने किया ₹229 करोड़ निवेश, सालभर में 100% तक भागा स्टॉक
Safari Industries: इस निवेश के जरिये लाइटहाउस को सफारी में कितनी हिस्सेदारी मिली है, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
(Image- Safari Website)
(Image- Safari Website)
Safari Industries: प्राइवेट इक्विटी फंड लाइटहाउस (Lighthouse) ने सूटकेस, बैग ब्रांड सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) में 229 करोड़ रुपये का निवेश किया है. हालांकि, इस निवेश के जरिये लाइटहाउस को सफारी में कितनी हिस्सेदारी मिली है, इसका खुलासा नहीं किया गया है. सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है कि कंपनी नई जुटाई गई राशि का कैसे इस्तेमाल करेगी. सफारी इंडस्ट्रीज के शेयर (Safari Industries Share Price) ने साल भर में शेयरधारकों को करीब 100% तक रिटर्न दिया है.
Safari Industries Investment News
लाइटहाउस (Lighthouse) के को-फाउंडर और भागीदार सचिन भारतीय ने कहा कि देश का बैग, सूटकेस बाजार छुट्टियों लिए यात्रा और शादी-विवाह पर खर्च से लाभान्वित हो रहा है. उन्होंने कहा, सफारी (Safari) विवेकाधीन खर्च में विस्तार का लाभ उठाने के लिए बेहतर स्थिति में है. इसके अलावा उपभोक्ताओं का झुकाव भी आज ब्रांडेड सामान की ओर है.
ये भी पढ़ें- ₹510 तक जाएगा ये इंफ्रा स्टॉक, ब्रोकरेज ने मजबूत ऑर्डर बुक के कारण दी BUY की सलाह
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सफारी (Safari Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर जटिया ने कहा कि बैग का बाजार अब भी अधिक असंगठित क्षेत्र में है. कंपनी का इरादा भारतीय बाजार में अपनी पहुंच को और बढ़ाने पर है. लाइटहाउस पूर्व में बीकाजी फूड्स, नायका, ड्यूरोफ्लेक्स मैट्रेस, फैबइंडिया, फर्न्स एन पेटल्स और सेरा सेनेटरीवेयर में निवेश कर चुकी है.
Safari Industries Share Price Performance
सफारी इंडस्ट्रीज के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो इसने निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है. एक साल में स्टॉक में करीब 100 फीसदी का उछाल आया है. 6 महीने में स्टॉक (Safari Industries Share Price) 8 फीसदी बढ़ा है. 2 साल में स्टॉक में 356 फीसदी का बंपर तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,299.98 और लो 922.33 है. कंपनी का मार्केट कैप 9,686.59 करोड़ रुपये है. सोमवार (4 मार्च) को स्टॉक का स्तर 2036.40 है.
03:25 PM IST