आपके पास है LIC का शेयर, कंपनी के चेयमैन ने दी बड़ी जानकारी, शेयर पर रखें नजर
LIC Share Price: एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि इसके लिए बीमा कंपनी विशेष योजना बना रही है और खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तैयार किए गए उत्पाद पेश किए जाएंगे.
(File Image)
(File Image)
LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ हासिल करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि इसके लिए बीमा कंपनी विशेष योजना बना रही है और खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तैयार किए गए उत्पाद पेश किए जाएंगे. उन्होंने बताया, जोर इस बात पर होगा कि अधिकतम ग्रामीण जनता को कैसे बीमा के दायरे में लाया जाए, जिन्हें वास्तव में बीमा की जरूरत है. आने वाले दिनों में हमारे कुल कारोबार में ग्रामीण हिस्सेदारी भी बढ़ जाएगी.
2047 तक सभी के लिए बीमा
उन्होंने कहा कि ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के लक्ष्य को हासिल करने में एलआईसी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इस दिशा में कंपनी ने पहले ही काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, मुझे नियामक को धन्यवाद देना चाहिए. नियामक इरडा ने पहले ही एक समग्र उत्पाद ‘बीमा विस्तार’ का प्रस्ताव दिया है, जिसमें जीवन, स्वास्थ्य और संपत्ति बीमा शामिल होगा. उन्होंने कहा कि इन उत्पादों को बेचने के लिए ‘बीमा वाहक’ (Bima Vahak) को लगाया जाएगा और यह एक महिला-केंद्रित वितरण मॉडल होगा.
ये भी पढ़ें- Tata Group की स्टील कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, एक साल में दिया 22% रिटर्न, शेयर पर होगा असर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया है, जब देश ब्रिटिश शासन से आजादी के 100 साल पूरे करेगा. फिलहाल, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन वैश्विक औसत की तुलना में यहां बीमा की पहुंच कम है.
एक क्लिक पर दावा का होगा निपटान
मोहंती ने कहा कि दावा निपटान, लोन और अन्य सेवाएं एक क्लिक पर उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने कहा, ग्राहकों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. वे घर बैठे अपने मोबाइल पर हमारी जरूरी सेवाओं तक पहुंच सकते हैं. हम फिनटेक पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और व्यापार के विस्तार में इसकी क्षमता का उपयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि एलआईसी (LIC) अपनी खुद की फिनटेक शाखा के विकल्प भी तलाश रही है, जिसे एक कारोबारी मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- पछेती गेहूं की ये बेहतरीन किस्में देगी बंपर पैदावार, होगा ज्यादा मुनाफा
6 महीने में 32% रिटर्न
एलआईसी के शेयर (LIC Share Price) के निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. एक महीने में इसमें 30 फीसदी की तेजी आई है. जबकि साल 2023 में अब तक यह 12 फीसदी उछला है. एक साल में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. शुक्रवार (15 दिसंबर) को एलआईसी का शेयर 2.55 फीसदी गिरकर 794.50 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Kinnow Farming: पंजाब में किन्नू की बंपर फसल की वजह से घटे दाम, लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं किसान
05:46 PM IST