LIC ने इस फार्मा स्टॉक में बेची 4700 करोड़ की हिस्सेदारी, इस PSU Stock में बढ़ाया स्टेक
LIC ने इस हफ्ते दो फार्मा कंपनी में स्टेक घटाया है और एक PSu Stock में हिस्सेदारी बढ़ाई है. आज एलआईसी ने सरकार को डिविडेंड के रूप में 1831 करोड़ रुपए का डिविडेंड भी दिया है.
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने तीन दिनों में दो फार्मा कंपनियों में स्टेक घटाया है और एक सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में LIC ने कहा कि उसने Sun Pharma में दो फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी घटाई है. 22 जुलाई से 13 सितंबर के बीच यह स्टेक घटाया गया है. अब उसका स्टेक 5.023 फीसदी से घटकर 3.012 फीसदी पर आ गया है. शेयर का ऐवरेज कॉस्ट 974 रुपए है. इस बिकवाली से एलआईसी को करीब 4700 करोड़ रुपए मिले.
MGL में 2 फीसदी स्टेक बढ़ाया है
13 सितंबर को एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में LIC ने कहा कि उसने महानगर गैस लिमिटेड में स्टेक बढ़ाया है. यह एक PSU Stock है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, MGL में लाइफ इश्योरेंस कॉर्पोरेशन में 2.015 फीसदी स्टेक बढ़ाया है और अब उसकी कुल हिस्सेदारी 9.030 फीसदी हो गई है. प्रति शेयर 919 रुपए की दर से खरीदारी की गई है.
DR REDDY में 2% स्टेक घटाया है
12 सितंबर को एक्सचेंज को LIC ने कहा कि उसने DR REDDY में भी हिस्सेदारी घटाई है. इसमें भी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई है और अब उसका स्टेक 7.628 फीसदी रह गया है. शेयर बेचने का औसत भाव 5705 रुपए रहा.
Smt @nsitharaman receives a dividend cheque of Rs 1,831.08 crore for FY 2022-23 from Shri Siddhartha Mohanty - Chairman of Life Insurance Corporation of India (@LICIndiaForever). pic.twitter.com/Rsx8DRZlhf
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) September 14, 2023
डिविडेंड के रूप में दिए 1831 करोड़ रुपए
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
LIC ने सरकार को डिविडेंड के रूप में 1831 करोड़ रुपए दिया है. LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 1831 करोड़ रुपए का चेक सौंपा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:00 PM IST