LIC Stock: दौड़ेगा या नहीं? 30 मई के बाद शेयरों में फिर दिखाई देगी बड़ी हलचल! जो भी हो आपको मिलेगी अच्छी खबर
LIC Results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 30 मई को अपना तिमाही नतीजा जारी करने वाली है. इसके साथ ही कंपनी बोर्ड को डिविडेंड पर भी फैसला लेना है. नतीजे आने के एलआईसी के शेयरों में काफी हलचल देखने को मिल सकती है.
LIC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 30 मई, 2022 को अपना तिमाही नतीजा जारी करने वाली है. बीमा कंपनी ने अभी हाल ही में अपना आईपीओ (LIC IPO) रिलीज किया है. यह देश में अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ रहा है. तिमाही नतीजों के साथ ही एलआईसी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड (LIC Dividend) का भी ऐलान कर सकती है. इसके लिए कंपनी बोर्ड की बैठक होनी है.
दिसंबर तिमाही में थे बढ़िया नतीजे
✨#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2022
🔸30 मई को LIC के नतीजे, डिविडेंड पर बोर्ड बैठक#LIC #dividend #NewsUpdate pic.twitter.com/TBGqV4mWi1
जीवन बीमा कंपनी LIC ने इसके पहले दिसंबर तिमाही में बढ़िया नतीजे दर्ज किया था. बीमा कंपनी को FY Q3 में 235 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बुक किया था. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को करीब 0.90 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.
हाल ही में आया आईपीओ
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
एलआईसी ने 17 मई को अपना 21,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था. लोगों में काफी क्रेज के बावजूद LIC IPO करीब 8 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. 30 मई को LIC का नतीजा आने के बाद बीमा कंपनी के शेयरों में काफी हलचल देखने को मिल सकती है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि यह किस तरफ भागेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
LIC के शेयर मंगलवार दोपहर को 1.50 फीसदी या 13 रुपये की मजबूत बढ़त के साथ 829.85 रुपये (LIC Share price) पर कारोबार कर रहा था.
09:54 AM IST