नहीं रहे आनंद महिंद्रा के अंकल; M&M के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा का निधन, शोक में डूबा कॉरपोरेट जगत
Keshub Mahindra passes away: केशब महिंद्रा ने M&M में अपनी शुरुआत साल 1947 में की थी. उस वक्त महिंद्रा ग्रुप का मुख्य कारोबार Willys Jeeps बनाने का था.
Keshub Mahindra passes away: सुबह-सुबह कॉरपोरेट जगत के लिए बुरी खबर आई. जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा और M&M के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा का निधन हो गया है. वे 99 वर्ष के थे. उन्होंने देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी साल 1963 में थामी और इस पद पर साल 2012 तक रहे. केशब महिंद्रा के M&M के चेयरमैन आनंद महिंद्रा बने.
केशब महिंद्रा ने M&M में अपनी शुरुआत साल 1947 में की थी. उस वक्त महिंद्रा ग्रुप का मुख्य कारोबार Willys Jeeps बनाने का था. हालांकि, अब ग्रुप ऑटोमोबाइल से लेकर डिफेंस, एनर्जी, सॉफ्टवेयर सर्विसेज, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट तक फैला हुआ है. बता दें कि केशब महिंद्रा ने अपना ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी ऑफ पेनिनसुला के व्हार्टन से किया था.
सरकारी समितियों में रहे शामिल
केशब महिंद्रा को कई सरकारी समितियों में शामिल किया गया था. इसमें केंद्रीय उद्योग सलाहकार परिषद समेत कई कमिटी शामिल रहीं. केशब महिंद्रा SAIL, TATA STEEL, TATA CHEMICALS, Indian Hotels, IFC और ICICI समेत कई दिग्गज कंपनियों के बोर्ड और काउंसिल में भी काम किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:18 AM IST