इंफ्रा कंपनी को मिले 1,061 करोड़ रुपये के बंपर ऑर्डर, सालभर में दिया 46% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
KEC International Order: इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड को कुल 1061 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर हासिल किया है. जानिए डीटेल्स.
KEC International Order: इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड,ने अलग-अलग वर्टिकल्स में कुल 1,061 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. भारत,पूर्व एशिया प्रशांत और अमेरिका में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T and D) प्रोजेक्ट्स, रेलवे में गेज कनवर्जन और मेट्रो के लिए पावर सप्लाई सिस्टम और केबल्स सेगमेंट में कंडक्टर और केबल की आपूर्ति के लिए ऑर्डर प्राप्त मिले हैं.
KEC International Order: ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में निजी डेवलपर का मिला ऑर्डर
शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में भारत में एक प्रसिद्ध निजी डेवलपर से ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा मलेशिया में एक ट्रांसमिशन लाइन के लिए अतिरिक्त ऑर्डर और अमेरिका में टावर्स, हार्डवेयर और पोल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. रेलवे में कंपोजिट गेज कंवर्जन के कामों के लिए पहला ऑर्डर मिला है. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (BMRC) से पावर सप्लाई सिस्टम, जिसमें रिसीविंग सबस्टेशन, हाई वोल्टेज केबलिंग और संबंधित सिविल काम शामिल हैं का ऑर्डर मिला है.
KEC International Order: केबल्स वर्टिकल्स में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेयर से मिला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को केबल्स वर्टिकल्स में भारत के एक बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेयर से पावर ट्रांसमिशन कंडक्टर की आपूर्ति और भारत और विदेशों में विभिन्न प्रकार की केबल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा,' टी एंड डी में मिले ऑर्डर ने हमारे घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट्स में हमारे ऑर्डर बुक को बढ़ाया है. इन ऑर्डर्स के साथ,हमारा सालाना ऑर्डर इनटेक 3,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 30% की मजबूत वृद्धि दिखाता है.'
KEC International Order: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 46 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान KEC इंटरनेशनल का शेयर BSE पर 4.55 अंक और NSE में 0.11 फीसदी करेक्शन के साथ 767.85 रुपए और 770 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 838.85 रुपए और 52 वीक लो 523.25 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 22.94 फीसदी और एक साल में 45.70 फीसदी रिटर्न दिया है. KEC इंटरनेशनल का मार्केट कैप 19.80 हजार करोड़ रुपए है.
10:14 PM IST