आपके पास है Jindal Stainless का शेयर, ₹96 करोड़ में इस कंपनी का करेगी अधिग्रहण, 1 साल में दिया 156% रिटर्न
Jindal Stainless Share Price: जेएसएल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि इस अधिग्रहण पर 96 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है.
(File Image)
(File Image)
Jindal Stainless Share Price: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस से गुजर रही रबीरुन विनिमय प्राइवेट लिमिटेड (Rabirun Vinimay Private Ltd) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. जेएसएल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि इस अधिग्रहण पर 96 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है. दिवालिया कंपनी के आधिकारिक परिसमापक से बिक्री प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही यह अधिग्रहण पूरा हो जाएगा. इस अधिग्रहण के चालू वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है. कंपनी के शेयर (Jindal Stainless Share) ने एक वर्ष में 155% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
RVPL में 100% खरीदेगी हिस्सेदारी
कंपनी ने कहा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के अनुरूप इन्सॉल्वेंसी के तहत रखी गई कंपनी रबीरुन विनिमय प्राइवेट लिमिटेड (RVPL) में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को अपनी सहमति दे दी. जेएसएल (Jindal Stainless) के मुताबिक, आरवीपीएल (RVPL) के पास पाइप और ट्यूब खंड के लिए 50 किलो टन प्रति वर्ष (KTPA) की क्षमता के अलावा व्यापक और पतले खंड के लिए 250 केटीपीए की संभावित कोल्ड-रोलिंग विनिर्माण क्षमता है. इसका संयंत्र पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में विद्यासागर औद्योगिक पार्क में 60 एकड़ भूमि क्षेत्र में स्थित है. फिलहाल यह संयंत्र बंद पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- आंवला, नींबू की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेएसएल (JSL) ने कहा, प्रस्तावित अधिग्रहण वाहन, बड़े घरेलू उपकरणों, लिफ्ट और एलिवेटर की जरूरतें पूरी करने के लिए कोल्ड-रोलिंग क्षमताओं को बढ़ाने के प्रबंधन के उद्देश्यों को पूरा करेगा.
इस साल 115 फीसदी रिटर्न
जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (Jindal Stainless Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर में 63 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. इस साल स्टॉक अब तक 115 फीसदी चढ़ा है. एक वर्ष में शेयर में 156 फीसदी तेजी आई है. मंगलवार (19 दिसंबर) को एनएसई पर स्टॉक 2.72 फीसदी गिरावट के साथ 545 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- बाजार में 8 हजार रुपये क्विंटल बिकता है यह गेहूं, इसकी खेती किसानों को बना देगी मालामाल
05:46 PM IST