डालमिया भारत खरीदेगी जेपी ग्रुप का सीमेंट बिजनेस, ₹5666 करोड़ में होगी डील-जानिए पूरी डीटेल्स
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली डालमिया सीमेंट भारत लि. (DCBL) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. तथा उसकी सब्सिडियरी कंपनियों से क्लिंकर, सीमेंट और बिजली संयंत्र के अधिग्रहण को लेकर पक्का समझौता किया है.
डालमिया भारत लि. ने सोमवार को जेपी समूह (Dalmia Bharat and JP Group Deal) की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. और सब्सिडियरी कंपनियों के सीमेंट कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की. यह अधिग्रहण 5,666 करोड़ रुपए के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया जाएगा.
5666 करोड़ रुपए में होगी डील
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली डालमिया सीमेंट भारत लि. (DCBL) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. तथा उसकी सब्सिडियरी कंपनियों से क्लिंकर, सीमेंट और बिजली संयंत्र के अधिग्रहण को लेकर पक्का समझौता किया है. सौदे में 94 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट यूनिट, 67 लाख टन क्लिंकर क्षमता और 280 मेगावॉट क्षमता का तापीय बिजलीघर शामिल हैं. यह सौदा 5,666 करोड़ रुपए के एंटरप्राइस वैल्यू पर किया गया है.
क्षमता बढ़ाने का है टारगेट
डालमिया भारत ने कहा कि ये संपत्तियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं. इस अधिग्रहण से डालमिया को देश के मध्य क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह कंपनी के वित्त वर्ष 2026-27 तक 7.5 करोड़ टन और 2030-31 तक 11 से 13 करोड़ टन क्षमता की सीमेंट कंपनी बनने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई मीटिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एजेंसी सूत्रों के अनुसार सौदा जांच-पड़ताल, जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. के कर्जदाताओं/संयुक्त उद्यम भागीदार तथा नियामकीय प्राधिकरणों से मंजूरी पर निर्भर है. एक अलग बयान में जय प्रकाश एसोसिएट्स ने कहा है कि सोमवार को निदेशक मंडल की बैठक बुलायी गयी. यह बैठक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को ऑडिट समिति की सिफारिशों से अवगत कराने और विनिवेश से जुड़े विभिन्न कदमों के मामले में प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिये बुलायी गयी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नॉन-कोर बिजनेस
जय प्रकाश एसोसिएट्स की कुल क्षमता वर्तमान में करीब 60 लाख टन सालाना है जबकि जयप्रकाश पावर वेंचर्स की क्षमता 40 लाख टन सालाना है. जय प्रकाश एसोसिएट्स और जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने अक्टूबर में कर्ज में कमी लाने के लिए सीमेंट कारोबार के साथ-साथ कुछ नॉन-कोर बिजनेस बेचने की योजना की घोषणा की थी.
08:23 PM IST