नतीजों के बाद Anil Singhvi ने इन 2 स्टॉक्स में Sell की सलाह; जान लें टारगेट, स्टॉपलॉस
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दिग्गज स्टॉक Syngene Intl, Dalmia Bharat को चुना है. इन दोनों के फ्यूचर में SELL की सलाह है.
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day: विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत हैं. FIIs के आंकड़े मिले-जुले, लोकल फंड्स की खरीदारी रही. इन सेंटीमेंट्स का असर (25 अप्रैल) को घरेलू मार्केट पर दिखाई दिया. बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दिग्गज स्टॉक Syngene Intl, Dalmia Bharat को चुना है. इन दोनों के फ्यूचर में SELL की सलाह है.
Syngene Intl: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Syngene Intl को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में SELL की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 711 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 680, 666 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, नतीजे मिलेजुले रहे हैं. लेकिन ऑपरेशन प्रदर्शन कमजोर है. प्रदर्शन में कोई खास सुधार नहीं हैं. रेवेन्यू 8 फीसदी गिरा है. कामकाजी मुनाफा फ्लैट है. मार्जिन्स थोड़े बढ़कर आए हैं.
Dalmia Bharat: क्या हैं Sell के टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी ने Dalmia Bharat को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में SELL की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 2000 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 1925, 1910 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, सीमेंट कंपनियों के नतीजों की शुरुआत है. कमजोर रिजल्ट हैं. कपनी के नतीजे हर पैमाने पर कमजोर रहे हैं. रेवेन्यू कमजोर है. कामकाजी मुनाफा 800 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 610 करोड़ रहा है. ऑपरेशनली नंबर कमजोर हैं. यहां शॉर्ट कॉल ले सकते हैं.
09:18 AM IST