इस IT कंपनी को मिला ₹64192000 का ऑर्डर, एक साल में शेयर ने दिया 340% रिटर्न, होली के बाद स्टॉक पर रखें नजर
IT Stocks: आईटी कंपनी को एमआईडीसी (MIDC) से 6,41,92,000 रुपये का ऑर्डर मिला है. स्टॉक ने सिर्फ 6 महीने में 180 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
IT Stocks: कम्प्यूटर-सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी Ceinsys Tech को होली पर गुड न्यूज मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, आईटी कंपनी को एमआईडीसी (MIDC) से 6,41,92,000 रुपये का ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. स्टॉक (Ceinsys Tech share price) ने निवेशकों को सिर्फ 6 महीने में 180 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Ceinsys Tech Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, 23 मार्च को कंपनी को इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट महाराष्ट्र (MIDC) से AutoCAD सप्लाई का ऑर्डर मिला है. इसके साथ ही कंपनी AutoCAD को अपग्रेड और कार्यान्वयन और 100 नए मल्टी-यूजर लाइसेंस का ऑर्डर हासिल हुआ. यह ऑर्डर 3 साल में पूरा करना है. इस वर्क ऑर्डर की कुल वैल्यू 6,41,92,000 रुपये है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU Stocks के लिए गुड न्यूज, वीकेंड में कंपनी को मिला वर्क ऑर्डर, सालभर में 252% रिटर्न, रखें नजर
Ceinsys Tech Share Price History
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Ceinsys Tech एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर ने 340 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 6 महीने में स्टॉक में 180 फीसदी का उछाल आया है. 3 महीने में यह 64 फीसदी बढ़ा है. आईटी कंपनी का मार्केट कैप 952.18 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 654.45 और लो 116.25 है. 22 मार्च को स्टॉक 582.75 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में इस कंपनी को मिला Solar प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर, 3 साल में 240% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:58 AM IST