इस IT दिग्गज ने दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को बनाया ब्रांड एम्बैसडर
देश की दिग्गज आईटी फर्म इन्फोसिस ने टेनिस दिग्गज राफेल नडाल को अपना नया ब्रांड एम्बैसडर चुना है. यह कॉन्ट्रैक्ट 3 सालों का किया गया है.
सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को तीन साल के लिए अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त करने की गुरुवार को घोषणा की. इन्फोसिस ने एक बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ ‘इन्फोसिस डिजिटल इनोवेशन’ के लिए भी तीन साल तक एम्बैसडर के तौर पर जुड़े रहेंगे. यह पहला मौका है जब नडाल ने किसी डिजिटल सेवा कंपनी के साथ साझेदारी की है.
AI आधारित टूल पर करेंगे काम
इन्फोसिस ने कहा कि वह और नडाल की कोचिंग टीम एक साथ कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित मैच विश्लेषण टूल बना रही हैं. यह टूल नडाल की टीम को उनके मुकाबलों के दौरान वास्तविक समय पर ही आंकड़ों के विश्लेषण की सुविधा देगा. नडाल ने इन्फोसिस के साथ अपने जुड़ाव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘यह कंपनी न सिर्फ टेनिस से जुड़े अनुभव को कई गुना बढ़ाने पर काम कर रही है बल्कि यह हमारे समुदायों में लोगों को एक चमकदार भविष्य का हिस्सा बनने के लिए भी सशक्त करती है.’’
CEO सलिल पारेख ने जताई खुशी
इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने नडाल के कंपनी के साथ जुड़ाव को एक सम्मान बताते हुए कहा कि वह दुनिया में सर्वाधिक सम्मानित खिलाड़ियों में से हैं.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:08 PM IST