₹95 के स्टॉक वाली कंपनी को Maharatna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
हाई क्वॉलिटी स्टील से सीमलेस पाइप बनाने वाली दिग्गज कंपनी ISMT लिमिटेड को महारत्न कंपनी ONGC से बड़ा ऑर्डर मिला है. सोमवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
ISMT Share Price: सीमलेस पाइप बनाने वाली कंपनी इंडिया सीमलेस मेटल ट्यूब यानी ISMT को महारत्न कंपनी ONGC से बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में इसकी जानकारी दी है. यह शेयर शुक्रवार को ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 96 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
ISMT Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ISMT Ltd को महारत्न कंपनी ओएनजीसी से 343.72 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को रेग्युलर कासिंग पाइप्स का ऑर्डर मिला है जिसे 13 फरवरी 2025 तक पूरा करना है. बता दें कि कंपनी को ONGC से दो ऑर्डर मिले हैं. बता दें कि यह कंपनी हाई क्वॉलिटी स्टील से कई प्रोडक्ट्स बनाती है जिसका इस्तेमाल बियरिंग, ऑटोमोटिव, माइनिंग और जनरल इंजीनियरिंग में होता है.
ISMT Share Price History
इस हफ्ते आखिरी कारोबारी सत्र में ISMT का शेयर ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 96 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 112 रुपए है जो इसने 30 जनवरी को बनाया था. इस हफ्ते शेयर में सवा दो फीसदी की गिरावट आई है. दो हफ्ते में 9.4 फीसदी, एक महीने में 5.6 फीसदी, तीन महीने में 9 फीसद, इस साल अब तक 4.4 फीसदी, एक साल में 25 फीसदी का उछाल आया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:34 AM IST