Navratna PSU ने बाजार बंद होने के बाद जारी किए नतीजे, Q2 में मुनाफे में दमदार तेजी, सालभर में दिया 288% रिटर्न
IREDA Q2 Results: पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी IREDA ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में दमदार उछाल आय़ा है. जानिए नतीजे.
IREDA Q2 Results: पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी इंडियन रिन्यूएबल डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में पब्लिक सेक्टर कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की है. इसके साथ ही IREDA के ब्याज से होने वाली कमाई के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान पब्लिक सेक्टर कंपनी के शेयर में तेजी दर्ज की गई है. IREDA का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
IREDA Q2 Results: दूसरी तिमाही में 387.75 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट
IREDA की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 284.73 करोड़ रुपए से बढ़कर 387.75 करोड़ रुपए हो गया है. FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1630.38 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल की समान अवधि में ये 1176.96 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी की ब्याज से होने वाली इनकम 360 करोड़ रुपए से बढ़कर 547 करोड़ रुपए हो गई है.
IREDA Q2 Results: पहले छह महीने नेट प्रॉफिट 935.68 करोड़ रुपए
IREDA का वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में नेट प्रॉफिट 935.68 करोड़ रुपए हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 81943.36 करोड़ रुपए था. दूसरी तिमाही में IREDA की कुल आय 117695.90 करोड़ रुपए से बढ़कर 16303.85 करोड़ रुपए हो गई है. दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 79706.37 से 17047.39 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी ने बताया है कि 30 सितंबर 2024 तक अपने सभी कर्जों का भुगतान समय पर किया है, चाहे वो डेट सिक्योरिटीज हों, उधार हो या कोई अन्य देनदारी.
IREDA Q2 Results: तेजी के सथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 287.83 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को IREDA का शेयर BSE पर 1.12 फीसदी या 2.60 अंक चढ़कर 233.75 रुपए पर बंद हुआ है. बीएसई ने शेयर को फिलहाल निगरानी (ASM LT Stage 1) में रखा है. इस साल तक नवरत्न कंपनी का शेयर 122.36% तक चढ़ गया है. IREDA का 52 वीक हाई 310 रुपए और 52 वीक लो 50 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 39.97% और पिछले एक साल में 287.83% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 62.77 हजार करोड़ रुपए है.
05:58 PM IST