IREDA Share Price: Axis Direct ने अगले 3-4 हफ़्तों के लिहाज से चुना ये स्टॉक, जानें टारगेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Jan 06, 2025 01:48 PM IST
हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार फ्लैट है. इस समय बाजार का ट्रेंड और मोमेंटम न्यूट्रल बना हुआ है. बाजार के इस मूड-माहौल के बीच Axis Direct ने अगले 3-4 हफ़्तों के लिहाज से पोजिशनल ट्रडर्स के लिए स्टॉक्स को चुना है.