इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने दिया इस्तीफा, टेक महिंद्रा के बनेंगे मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO
Infosys President Mohit Joshi resigns: इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मोहित पिछले 22 साल से कंपनी में काम कर रहे थे. मोहित जोशी अब टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ होंगे.
Infosys President Mohit Joshi resigns: इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने इस्तीफा दे दिया है. मोहित अब टेक महिंद्रा के मेनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ होंगे. मोहित जोशी पिछले 22 साल से इंफोसिस में काम कर रहे थे. मोहित जोशी जून तक कंपनी में काम करेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में इंफोसिस के पूर्व प्रेसिडेंट रवि कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया था. वह आईटी कंपनी कॉग्निजेंट के सीईओ बन गए थे.
कंपनी ने दी ये जानकारी
इंफोसिस द्वारा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में दी गई जानकारी के मुताबिक मोहित जोशी का इस्तीफा 11 मार्च 2023 से प्रभाव में आ गया है. कंपनी में उनका आखिरी दिन नौ जून 2023 को होगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने मोहित जोशी द्वारा कंपनी को दी गई सेवाओं और उनके योगदान की सरहाना की है. इंफोसिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक मोहित के पास कंपनी के सॉफ्टवेयर, फाइनेंशियल सर्विस, हेल्थ केयर, लाइफ साइंस बिजनेस की जिम्मेदारी थी.
टेक महिंद्रा के होंगे सीईओ और एमडी
टेक महिंद्रा ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि मोहित जोशी को 20 दिसंबर 2023 से कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में डायरेक्टर बनाया जाएगा. मोहित जोशी 19 दिसंबर 2023 से कंपनी के एमडी पद को संभालेंगे. कंपनी एक्ट 2013 के मुताबिक मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के पद पर मोहित जोशी की नियुक्ति 20 दिसंबर 2023 से लेकर 19 दिसंबर 2023 यानी पांच साल तक प्रभावी होगी. मोहित ने इंफोसिस से पहले ABN Ambro, ANZ Grindlays कंपनी में काम किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मोहित जोशी साल 2000 में इंफोसिस से जुड़े थे. इससे पहले वह यूरोप में फाइनेंशियल बिजनेस का नेतृत्व कर रहे थे. साल 2007 में मोहित को इंफोसिस मेक्सिको का सीईओ नियुक्त किया था. मोहित ने लैटिन अमेरिका में इंफोसिस पहली सहायक कंपनी को स्थापित किया था. मोहित साल 2014 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस के यंग ग्लोबल लीडर प्रोग्राम से भी जुड़े थे. इसके अलावा वह यंग प्रेसिडेंट ऑर्गनाइजेशन के भी सदस्य हैं.
05:33 PM IST