Infosys को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल कंपनी ने 1.5 अरब डॉलर का सौदा किया रद्द, मंगलवार को शेयर पर होगा असर
Infosys Share Price: इन्फोसिस ने कहा है कि एक ग्लोबल कंपनी ने उसके साथ 1.5 अरब डॉलर का एक डील कैंसिल करने का फैसला लिया है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Infosys Share Price: देश की दूसरे सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) को बड़ा झटका लगा है. इन्फोसिस ने कहा है कि एक ग्लोबल कंपनी ने उसके साथ 1.5 अरब डॉलर का एक डील कैंसिल करने का फैसला लिया है. इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच एक एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर भी हुए थे, लेकिन मास्टर एग्रीमेंट अब नहीं होने जा रहा है.
सितंबर में हुई थी डील
आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन्फोसिस ने कहा है कि एक वैश्विक कंपनी ने उसके साथ 1.5 अरब डॉलर का एक बहुवर्षीय अनुबंध रद्द कर दिया है. इन्फोसिस ने 14 सितंबर को इन्फोसिस प्लेटफॉर्म और आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस सॉल्यूशन की मदद से आधुनिकीकरण और कारोबार परिचालन सेवाओं के साथ एडवांस डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए इस वैश्विक कंपनी के साथ करार की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- IPO in 2023: 58 कंपनियों ने आईपीओ से जुटाए ₹52637 करोड़, नए साल में भी तेजी का अनुमान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईटी कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वैश्विक कंपनी ने अब समझौता ज्ञापन (MoU) को रद्द करने का फैसला किया है और दोनों पक्ष व्यापक समझौते का पालन नहीं करेंगे. आईटी कंपनी ने कहा कि वैश्विक कंपनी के साथ एमओयू होने के बारे में दी गई सूचना के संदर्भ में ताजी जानकारी दी गई है. इन्फोसिस ने पहले कहा था कि इस करार के जरिये लगभग 15 वर्षों में कुल ग्राहक लक्ष्य व्यय 1.5 अरब डॉलर होने का अनुमान है.
6 महीने में 23% रिटर्न
इन्फोसिस के शेयर (Infosys Share Price) ने निवेशकों का अच्छा रिटर्न दिया है. 1 महीने में शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 23 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- Upcoming IPOs: 26 दिसंबर को खुलेगा AIK Pipes का आईपीओ, प्राइस बैंड 89 रुपये/शेयर तय, जानिए डीटेल
07:26 PM IST