Infosys फाउंडर नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को गिफ्ट में दिए ₹240 करोड़ के शेयर, जानें कंपनी में कितनी हो गई हिस्सेदारी
Infosys Founder Narayana Murty Share Gift: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 240 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर को गिफ्ट किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Infosys Founder Narayana Murty Share Gift: देश की आईटी दिग्गज फर्म के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने अपने पोते को सबसे कम उम्र का करोड़पति बना दिया है. अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को नारायण मूर्ति ने करीब 240 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का कंपनी के शेयर गिफ्ट कर दिया है.
एकाग्र को मिले कंपनी के कितने शेयर?
रेगुलेटरी फाइलिंग में मिली जानकारी के मुताबिक, नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र मूर्ति को इंफोसिस में 15 लाख शेयर गिफ्ट किया है. इसी के साथ एकाग्र के पास कंपनी की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी मिली है.
नारायण मूर्ति के पास बची कितनी हिस्सेदारी?
इन्फोसिस के 77 वर्षीय संस्थापक ने ऑफ-मार्केट लेनदेन में अपने पोते को शेयर गिफ्ट में दिए. इसके बाद Infosys में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.36 प्रतिशत या 1.51 करोड़ से अधिक शेयरों तक गिर गई.
क्या है इंफोसिस के शेयर का हाल?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सोमवार को इंफोसिस का शेयर 1601 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 14 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सुधा मूर्ति ने ली राज्यसभा सासंद पद की शपथ
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने, जब उनके बेटे रोहन मूर्ति और पत्नी अपर्णा कृष्णन ने एक बच्चे को जन्म दिया. सुधा मूर्ति ने पिछले हफ्ते ही अपने पति की मौजूदगी में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है.
07:20 PM IST