जून में इंजीनियरिंग सामानों के एक्सपोर्ट में 52.4 फीसदी की बढ़ोतरी, 8.90 अरब डॉलर तक पहुंचा निर्यात
India's Export: कोरोना की दूसरी लहर और पाबंदियों के बीच यह अच्छी खबर है. देश के एक्सपोर्ट में तेजी देखी जा रही है. जून में इंजीनियरिंग सामानों के एक्सपोर्ट में 52.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
भारत का जून में इंजीनियरिंग सामान का एक्सपोर्ट 52.4 प्रतिशत बढ़ा. (फोटो: रॉयटर्स)
भारत का जून में इंजीनियरिंग सामान का एक्सपोर्ट 52.4 प्रतिशत बढ़ा. (फोटो: रॉयटर्स)
India's Export: कोरोना की दूसरी लहर और पाबंदियों के बीच यह अच्छी खबर है. देश के एक्सपोर्ट में तेजी देखी जा रही है. जून में इंजीनियरिंग सामानों के एक्सपोर्ट में 52.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और ये 8.90 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.
भारत का साल-दर-साल इंजीनियरिंग सामानों का एक्सपोर्ट जून 2021 के दौरान 52.4 फीसदी बढ़ा है. इसी तरह पिछले महीने इस सेगमेंट के निर्यात में जून 2019 के लेवल की तुलना में 41.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इंजीनियरिंग निर्यात जो जून 2019 में बढ़कर 6.27 अरब डॉलर और जून 2020 में 5.84 अरब डॉलर हो गया था, वह जून 2021 में बढ़कर 8.90 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है.
इंजीनियरिंग सामानों के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अप्रैल-जून 2021-22 के दौरान संचयी इंजीनियरिंग निर्यात (Cumulative Engineering Exports) में अप्रैल-जून 2020-21 की तुलना में 82 प्रतिशत की भारी वृद्धि और अप्रैल-जून 2019-20 की अपेक्षा 24.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बयान के मुताबिक अप्रैल-जून 2021 के दौरान अप्रैल-जून 2019 के दौरान किए गए एक्सपोर्ट में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करने वाले पैनल तांबे और उत्पाद, लोहा और स्टील, जस्ता और उत्पाद रहे हैं. इसके
अलावा एल्यूमीनियम और प्रोडक्ट, टिन और प्रोडक्ट, 2 और तिपहिया वाहन, सीसा और प्रोडक्ट के अलावा ऑटो कंपोनेंट्स या पुर्जे भी इसमें शामिल रहे हैं.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
ऑटो कंपोनेंट्स और पार्ट्स के निर्यात में तेजी
बयान के अनुसार ऑटोमोबाइल सेक्टर ने चालू वर्ष की पहली तिमाही में 2019-2020 की समान अवधि की तुलना में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इसके साथ ही 2020-21 की पहली तिमाही के संदर्भ में, इस क्षेत्र में चालू वर्ष में निर्यात में 195 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है. बयान में यह भी कहा गया है कि यह मुख्य रूप से दो और तिपहिया वाहनों, मोटर वाहनों या कारों और ऑटो कंपोनेंट्स और पार्ट्स के निर्यात में तेज उछाल के कारण है.
चीनी एक्सपोर्ट को लेकर भी अच्छी खबर
पिछले दिनों चीनी मिलों ने साल 2020-21 के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात के सरकारी कोटे के मुकाबले 58 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट का कॉन्ट्रैक्ट किया. इसमें से करीब 45.74 लाख टन चीनी का निर्यात किया जा चुका है. इनके अलावा चीनी उद्योग ने मार्केंटिंग ईयर 2019-20 के एक्सपोर्ट कोटा के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में 4.49 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट किया था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
10:45 AM IST