IGL के चेयरमैन बने राकेश कुमार जैन, दिल्ली और आसपास के एरिया में PNG-CNG सप्लाई करती है सरकारी कंपनी
IGL, गेल और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) का ज्वॉइंट वेंचर है. दोनों कंपनियों की IGL में 22.5-22.5% हिस्सेदारी है. ऐसे में कंपनी के निदेशकों की नियुक्ति दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल करती है.
IGL Chairman: राकेश कुमार जैन ने इंद्रप्रस्थ गैस लि. (IGL) के चेयरमैन का पद संभाल लिया है. IGL राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में CNG और पाइप वाली रसोई गैस (PNG) की आपूर्ति करती है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जैन ने 14 जनवरी को आईजीएल के चेयरमैन का पद संभाल लिया है. वह सार्वजनिक क्षेत्र की गेल (इंडिया) लि. में निदेशक (वित्त) हैं.
राकेश कुमार ने संभाला चेयरमैन का पद
राकेश कुमार जैन ने BPCL के निदेशक (मार्केटिंग) सुखमल कुमार जैन का स्थान लिया है. वे 23 अक्टूबर, 2022 से IGL के चेयरमैन थे. राकेश कुमार की नियुक्ति के बाद सुखमल कुमार जैन IGL के निदेशक बने रहेंगे. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि गेल (GAIL) के प्रतिनिधि राकेश कुमार जैन गेल के निदेशक (फाइनेंस) हैं. वह पेशे से लागत और प्रबंधन लेखाकार हैं.
GAIL और BPCL का JV है IGL
IGL, गेल और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) का ज्वॉइंट वेंचर है. दोनों कंपनियों की IGL में 22.5-22.5% हिस्सेदारी है. ऐसे में कंपनी के निदेशकों की नियुक्ति दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल करती है. साथ ही दोनों कंपनियों द्वारा बारी-बारी से चैयरमैन नियुक्त किया जाता है. BSE पर IGL का शेयर शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 416.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST