इन 2 PSU Stocks में आने वाली है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; 1 साल में 80% तक दे चुके हैं रिटर्न
PSU Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज UBS की ओर से गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों पर एक रिपार्ट आई है. इसमें ब्रोकरेज IGL और MGL पर सुपर बुलिश है और 32 फीसदी तक अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy: सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस उतार-चढ़ाव वाले बाजार में गैस डिस्ट्रिब्यूशन वाली सरकारी कंपनियों के दो दमदार शेयरों IGL और MGL में जोरदार रैली देखने को मिली. इनमें करीब 5 फीसदी तक का उछाल आया. ग्लोबल ब्रोकरेज UBS की ओर से गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों पर एक रिपार्ट आई है. इसमें ब्रोकरेज IGL और MGL पर सुपर बुलिश है और 32 फीसदी तक अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है. IGL को यूबीएस ने डबल अपग्रेड किया है.
IGL पर डबल अपग्रेड
UBS ने IGL की रेटिंग डबल अपग्रेड कर Sell से Buy कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 400 से बढ़ाकर 700 किया है. 16 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 530 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 32 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. शेयर बीते एक साल में करीब 20 फीसदी उछल चुका है.
ब्रोकरेज का कहना है, बीती तिमाही में कमजोर वॉल्यूम ग्रोथ और इलेक्ट्रिफिकेशन रिस्क था. FY27 तक वॉल्यूम ग्रोथ 4% (FY24) से बढ़कर 8.2% होने का अनुमान है. इंफ्रास्ट्रक्चर और नई क्षेत्रों में विस्तार एक पॉजिटिव ट्रिगर है. M&A से फायदा अभी लक्ष्य का हिस्सा नहीं है.
MGL पर बुलिश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UBS ने MGL खरीदारी की राय बरकरार रखी है. टारगेट 1600 से बढ़ाकर 2400 रुपये प्रति शेयर किया है. 16 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1821 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 32 फीसदी उछल सकता है. बीते 1 साल में स्टॉक में 80 फीसदी का रिटर्न मिला है.
ब्रोकरेज का कहना है, CNG फ्लीट और इंफ्रा डेवलपमेंट से वॉल्यूम ट्राजेक्टरी में तेज बढ़त संभव है. ब्रोकरेज ने FY25-27E वॉल्यूम एस्टिमेट्स को बढ़ाकर 7-11% किया है. FY25-27E EBITDA/scm एस्टिमेट्स को बढ़ाकर 6-11% किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:57 PM IST