'Hybrid Model' को मिलेगा बढ़ावा, IT कंपनी Wipro के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने किया दावा- ये होंगे बड़े बदलाव
कंपनी के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी का कहना है कि IT इंडस्ट्री (IT Industry) में आगे भी हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) ही लागू होगा और पूरे IT सेक्टर में बड़े-बड़े बदलाव किए जाएंगे.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से लॉकडाउन अनाउंस किया गया. इसके चलते कई IT कंपनियों ने अपने इम्प्लॉइज को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) दे दिया. तभी से लेकर अब तक कई कंपनियों ने ऑफिस ओपन नहीं किए हैं. इस बीच देश की दिग्गज IT कंपनी Wipro को काफी फायदा पहुंचा है. ऐसे में कंपनी के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी का कहना है कि IT इंडस्ट्री (IT Industry) में आगे भी हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) ही लागू होगा और पूरे IT सेक्टर में बड़े-बड़े बदलाव किए जाएंगे.
फायदेमंद है महिलाओं के लिए Flexible Model
कंपनी के फाउंडर Azim Premji ने कहा कि, 'पिछले साल लॉकडाउन (Lockdown) के कुछ दिनों बाद ही पूरी IT इंडस्ट्री में 90 परसेंट लोग वर्कफ्रॉम होम (Work From Home) में काम रहे रहे थे, जो अभी तक जारी है और IT इंडस्ट्री के सुचारु रुप से चलने की वजह से देश के कई सेक्टर्स और लोगों का जीवन आसान हुआ है. इसके अलावा महिलाओं के लिए फ्लैक्सिबल मॉडल (Flexible Model) काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.'
5 ट्रिलियन इकोनॉमी में IT इंडस्ट्री का बड़ा योगदान
हाल ही में Bombay Chartered Accountants’ Society का 73वां स्थापना दिवस था. इस मौके पर अजीम प्रेमजी से IT इंडस्ट्री के भविष्य से जुड़े कई सवाल किए गए. Azim Premji ने कहा कि, 'कोरोना के बावजूद IT इंडस्ट्री ने पिछले साल 1.38 लाख नई नौकरियां जोड़ी (Employment) और पिछले साल IT इंडस्ट्री में 2-3% ग्रोथ ( 2-3% Growth this year) रही और मौजूदा साल में IT इंडस्ट्री में डबल डिजिट ग्रोथ (Double Digit Growth) होने पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा.' उनका मानना है कि, 'देश की 5 ट्रिलियन इकोनॉमी में IT इंडस्ट्री का बड़ा योगदान होगा.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
08:56 PM IST