दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी को मिला ₹17 करोड़ का GST नोटिस, फोकस में रहेगा शेयर, सालभर में मिला 70% रिटर्न
Hero MotoCorp Share Price: कंपनी ने कहा कि नोटिस के अनुसार टैक्स के रूप में 9,38,66,513 रुपये की मांग की गयी है. साथ ही ब्याज के रूप में 7,32,15,880 रुपये और जुर्माने के तहत 93,86,651 रुपये की मांग की गयी है.
Hero MotoCorp Share Price: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को दिल्ली जीएसटी अधिकारियों से 17 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स डिमांड को लेकर नोटिस मिला है. दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को दिल्ली सरकार के गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) अधिकारी के कार्यालय से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (Input Tax Credit) की अस्वीकृति के मामले में 17 अगस्त, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है.
कंपनी ने कहा कि नोटिस के अनुसार टैक्स के रूप में 9,38,66,513 रुपये की मांग की गयी है. साथ ही ब्याज के रूप में 7,32,15,880 रुपये और जुर्माने के तहत 93,86,651 रुपये की मांग की गयी है. कंपनी के अनुसार उसके आकलन के आधार पर कर की मांग कानून के तहत विचार करने लायक नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिना खेत के करें मशरूम की खेती, सरकार दे रही 90% सब्सिडी, जानें अप्लाई करने का तरीका
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कहा कि कंपनी का इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा GST प्रावधानों के अनुसार है. हालांकि आपूर्तिकर्ता के गैर-अनुपालन के कारण इसे अस्वीकार कर दिया गया है और इसके लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं है। कंपनी मामले में अपील दायर करने सहित उचित कदम उठाएगी. हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि इससे कंपनी के वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ कमाई कराएंगे ये 5 Stocks, जानें 1-15 दिन के टारगेट
Hero MotoCorp Share History
Hero MotoCorp का शेयर 16 अगस्त को 1.02 फीसदी चढ़कर 5125.80 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 5894.30 और लो 2889.40 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,02,480.69 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 1.55 फीसदी और एक महीने में 8 फीसदी गिरा है. लेकिन, बीते 6 महीने शेयर 5 फीसदी और साल 2024 में अब तक 25 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 72 फीसदी और 2 वर्ष में 82 फीसदी का उछाल आया है.
07:39 PM IST