HDFC Life, NRIs के लिए ऑफर करेगी लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स, GIFT City में खुले 2 ऑफिस; चेयरमैन ने दी जानकारी
दीपक पारेख ने कहा कि AMC इंटरनेशनल ऑफशोर सर्विस के तौर पर फंड मैनेजमेंट और एडवाइजरी सॉल्युशन मुहैया करेगी. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की ज्यादा बिक्री के लिए कंपनी की विदेश में पहले से मौजूद ऑफिस और दुबई ऑफिस से मदद ली जाएगी.
HDFC ग्रुप ने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स GIFT City में 2 ऑफिस खोल दिए हैं. HDFC Life और HDFC AMC के चेयरमैन दीपक पारेख के मुताबिक 2 ऑफिस खोलने वाले हम पहले AMC हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही गिफ्ट सिटी में HDFC bank, HDFC life और HDFC AMC की मौजूदगी हो गई है.
NIRs के लिए इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स
चेयरमैन ने नए ऑफिसेज का उद्घाटन करते हुए बताया कि विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों यानी NRIs के लिए HDFC Life इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स ऑफर करेगी. इसके तहत हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स ऑफर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि NRIs को लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स GIFT City शाखा से ऑफर किए जाएंगे.
दुबई और विदेश के ऑफिस से ली जाएगी मदद
दीपक पारेख ने कहा कि AMC इंटरनेशनल ऑफशोर सर्विस के तौर पर फंड मैनेजमेंट और एडवाइजरी सॉल्युशन मुहैया करेगी. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की ज्यादा बिक्री के लिए कंपनी की विदेश में पहले से मौजूद ऑफिस और दुबई ऑफिस से मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि HDFC AMC ने ग्लोबल इनवेस्टर्स को 6 फंड्स ऑफर किए जाएंगे.
GIFT सिटी में मौजूदगी से मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चेयरमैन दीपक पारेश ने बताया कि GITF City स्मार्ट इंफ्रा के सेक्टर में बेहतरीन उदाहरण है. 55 सालों में पहली बार भारत को लेकर इतना आशावादी माहौल देखने को मिल रहा है. इवेंट के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि हमारी GDP में 17% हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड की है. GIFT सिटी में हमारी मौजूदगी से यह आंकड़ा और बढ़ेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:23 PM IST