HDFC Bank ने पेश किए Q3 के नतीजे, मुनाफा 18.5% बढ़कर ₹12260 करोड़, NII 25% उछला
HDFC Bank Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है. दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का प्रॉफिट 18.5% बढ़कर ₹12260 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹10342 करोड़ रहा था.
HDFC Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने दिसंबर तिमारी के नजीते जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है. दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का प्रॉफिट 18.5% बढ़कर ₹12260 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹10342 करोड़ रहा था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 18443 करोड़ रुपये से बढ़कर 23000 करोड़ रुपये हो गया. एनआईआई में 25% की ग्रोथ रही.
एसेट क्वालिटी स्टेबल
दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 1.23% रहा. जबकि नेट NPA बिना बदलाव के 0.33% (QoQ) रहा. बैंक का प्रोविजन 2990 करोड़ रुपये से घटकर 2810 करोड़ रुपये रहा. क्रेडिट कॉस्ट रेश्यो 0.94% से घटकर 0.74% (YoY) रहा.
ये भी पढ़ें- कमाई का बंपर मौका! ब्रोकरेज ने चुने ये 3 शेयर, 6 महीने में मिल सकता है 20% तक रिटर्न , जानें टारगेट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
#HDFC ने पेश किए #Q3 के नतीजे...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 14, 2023
मुनाफा ₹10342 Cr से बढ़कर ₹12260 Cr (YoY)
NII ₹18443 Cr से बढ़कर ₹23000 Cr (YoY)@HDFC_Bank | #ResultsOnZee pic.twitter.com/OrqNNscg2m
CASA Deposits
कुल जमा में हेल्दी ग्रोथ रही और यह 19.9 फीसदी बढ़कर 1,733,204 करोड़ रुपये रहा. बचत खाता जमा के साथ CASA डिपॉजिट 12% बढ़कर 535,206 करोड़ रुपये और चालू खाता डिपॉजिट 227,745 करोड़ रुपये रहा. 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन व्यय 12.463.6 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 9,851.1 करोड़ रुपये से 26.5% अधिक था. तिमाही के लिए लागत-से-आय अनुपात 39.6% था.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2 लाख रुपये में शुरू करें ये खास बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:20 PM IST