Godrej-Hul के लिए बड़ी खबर: घटिया कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पर लगेगी लगाम, आ रहा सख्त कानून
सरकार नकली Cosmetics प्रोडक्ट पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार Cosmetic rule 2020 लाएगी.
इस पर जनता और स्टेकहोल्डर्स से राय मांगी गई है. (Ani)
इस पर जनता और स्टेकहोल्डर्स से राय मांगी गई है. (Ani)
सरकार नकली Cosmetics प्रोडक्ट पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार Cosmetic rule 2020 लाएगी. इसमें विदेश से इम्पोर्ट होने वाले खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट या BIS पर खरे न उतरने वाले उत्पाद आएंगे. ऐसे उत्पादों की आमद रोकी जाएगी. इसके लिए सरकार ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस पर जनता और स्टेकहोल्डर्स से राय मांगी गई है.
सरकार ने मांगी राय
इस पर रायशुमारी के बाद और संशोधन किए जा सकते हैं. सरकार इसके बाद फाइनल नोटिफिकेशन लाएगी. दरअसल, भारतीय बाजार में ऐसे कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट हैं, जो नकली हैं या BIS क्वालिटी पर खरे नहीं उतरते. सरकार ऐसे प्रोडक्ट का इम्पोर्ट या मैन्युफैक्चरिंग रोकने के लिए सख्त कानून ला रही है.
Cosmetics के लिए सख्त कानून
इसका दोहरा फायदा होगा. कानून आने से लोकल मैन्युफैक्चरर्र को फायदा होगा. उन्हें बड़ा बाजार मिलेगा. इससे सरकार के Atmanirbhar bharat मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा. सरकार इस बहाने कॉस्मेटिक कंपनियों को बड़ा बाजार देगी.
#ZBizExclusive | कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए बड़ी खबर-
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 17, 2020
> घटिया क्वालिटी के कॉस्मेटिक रोकने के लिए सख्ती... कॉस्मेटिक रूल 2020 होगा लागू #BeautyCosmetics @sameerdixit16 pic.twitter.com/p7lKVeaHJC
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुंबई-गुजरात से मंगा रहे कच्चा माल
कानून आने से HUL, Proctor & Gamble, Godrej और दूसरी कंपनियों को फायदा होगा, जो इस बाजार में बड़े प्लेयर के रूप में मौजूद हैं. बता दें कि गोदरेज इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियां साबुन, हैंड वॉश जैसे उत्पाद बनाती हैं. इनके लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा मैटीरियल गुजरात और मुंबई से आता है. कुछ अन्य मशीनरी और उपकरणों की जरूरत को दूसरे देशों से पूरा कर लेते हैं. भारत में गोदरेज कंपनी भी कच्चे माल का कारोबार कर रही है.
Zee Business Live TV
03:32 PM IST